23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे ने बाप को ‘आंख दिखाई’, गार्ड ने जांघ में मार दी गोली, दोनों के बीच चल रहा है संपत्ति विवाद

चित्तौड़गढ़ शहर में पिता-पुत्र के बीच चल रहा संपत्ति विवाद हिंसक हो गया। बेटे वीपी सिंह दोस्तों के साथ पिता भंवर सिंह की होटल पहुंचा और तोड़फोड़ की। इस दौरान चालक से मारपीट पर गार्ड ने फायरिंग कर दी, जिसमें वीपी सिंह घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Property dispute between father and son

Chittorgarh Property dispute between father and son (Photo-AI)

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ शहर में पिता-पुत्र के बीच चल रहे संपत्ति विवाद ने शनिवार रात हिंसक रूप ले लिया। बेटे के साथियों के साथ पिता की होटल पहुंचने से वहां दो पक्ष आमने-सामने हो गए। बेटे ने पिता के चालक के साथ मारपीट कर दी। वहां बचाव में आए गार्ड ने फायरिंग कर दी। घटना में गोली लगने से बेटा गंभीर घायल हो गया। घायल बेटे और गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया।

होटल मालिक भंवर सिंह नरधारी का उसके बड़े बेटे वीपी सिंह से संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा है। रात ग्यारह बजे वीपी सिंह ने चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी अस्पताल के सामने पिता की होटल आराधना पर दोस्तों के साथ पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी।
होटल के बाहर पिता भंवर सिंह की गाड़ी के चालक हरियाणा के सिरसा जिले के पन्नीवाला मोरिका निवासी चममौर सिंह के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से वार कर दिया। इससे चममौर गंभीर घायल हो गया।

बचाव में गार्ड ने की फायरिंग

चालक के साथ मारपीट होता देख वहां मौजूद भंवर सिंह के सुरक्षाकर्मी यादविंद सिंह ने हमला कर रहे वीपी सिंह और उसके साथियों पर तीन-चार फायर किए। फायरिंग में वीपी सिंह की जांघ में गोली लगी। इससे वह गंभीर घायल हो गया।

घायल वीपी सिंह और ड्राइवर चममौर सिंह को सांवलियाजी चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल में दोनो पक्षों के लोग पहुंच गए और आपस में उलझते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मामला शांत करवाया।