
आगरा।आगरा में एक बार फिर मुठभेड़ के दौरान 20 हजार का इनामी हत्थे एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है। एसटीएफ और बदमाशों के बीच न्यू आगरा में मुठभेड़ हुई। जिसमें 20 हज़ार के इनामी नन्ने एस टी एफ ने दबोच लिया। इनामी बदमाश नन्ने के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं इस मुठभेड़ में एक बदमाश मौके से फरार हो गया।
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में
न्यू आगरा थाना छेत्र के पोइया घाट पर शुक्रवार शाम एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया गया है एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पोईया घाट पर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद एसटीएफ ने वहां पहुंचकर पड़ताल शुरू की। पोइया घाट पर बदामशों ने खुद को घिरता हुआ देखकर एसटीएफ पर फायर कर दिया। जवाब में एसटीएफ ने भी फायर किया। एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश नन्हें उर्फ नानियां उर्फ संतोष घायल हो गया। ननियां कासगंज का कुख्यात बदमाश बताया गया है। इसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। ये बदमाश क़रीब 18 मुकदमे में वंचित चल रहा था। वहीं कासगंज में हुए डबल मर्डर में फरार चल रहा था और चार बार जेल जा चुका है। एक बदमाश के पैर में चोट लगी है। इस मुठभेड़ में करीब 14 राउंड फायरिंग हुई और 20 हज़ार का इनामी बदमाश हत्थे चढ़ा। वहीं इसका दूसरा साथी बुधपाल फरार हो गया है।
सितम्बर में हुआ था इनाम घोषित
एसटीएफ सीओ श्यामकांत ने बताया कि इनामी बदमाश नन्ने उर्फ नानियां उर्फ संतोष के खिलाफ हत्या और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। 23 सितंबर 2017 को इस पर 20 हजार का इनाम घोषित हुआ था। एसटीएफ को सूचना मिली थी बदमाशा पोइया घाट पर एक आश्रम के नज़दीक हैं। पकड़े गए बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। बदमाश का साथी बुद्धा उर्फ बुधवाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाश आगरा में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। । आगरा में बडी वारदात को अंजाम देने आये थे बदमाश।
Published on:
27 Apr 2018 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
