
Student missing
आगरा। रहस्यमयी तरीके से नौवीं कक्षा का छात्र लापता हो गया है। उसकी साइकिल रेलवे स्टेशन की पार्किंग में मिली हैं। परिजन अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं। इस मामले में थाना एमएम गेट पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस छात्र की तलाश के प्रयास कर रही है।
ये है मामला
थाना एमएम गेट क्षेत्र के नूरी गेट निवासी संतोष अग्रवाल भगत सिंह की मूर्ति के पास पान-मसाले खोखा लगाते हैं। उनका 14 वर्षीय बेटा आदित्य एमडी जैन इंटर कॉलेज में नौवीं की छात्र है। 23 दिसंबर की सुबह आठ बजे यूनिफार्म पहनकर वह साइकिल लेकर स्कूल निकला था। शाम चार बजे तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। रिश्तेदारियों और दोस्तों से पूछा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। परिजन रात में ही उसकी तलाश में लग गए। उसकी साइकिल राजामंडी रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी मिल गई है।
तलाश जारी
परिजन पुत्र के साथ अनहोनी को लेकर परेशान हैं। वहीं पुलिस के साथ परिजनों ने संभावित स्थानों पर उसकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन आदित्य का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। इस मामले में थाना एमएम गेट पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।परिजनों का कहना है कि शनिवार को आदित्य के स्कूल की छुट्टी थी। उधर परिजन आदित्य की तलाश करते हुए गरुद्वारे में पहुंचे। वहां सेवादारों को उसका फोटो दिखाया गया, सेवादारों ने बताया है कि वह सुबह 9.30 बजे गुरुद्वारे में आया था। इसके लिए गुरुद्वारे के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिग चेक की जा रही है।
ये भी पढ़ें -
बनास हादसा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मृतकों को दो - दो लाख देने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन अचानक पहुंची इस रिसोर्ट में, तो चौंक गए सभी, देखें तस्वीरें
Published on:
25 Dec 2017 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
