9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब परिषदीय स्कूल के बच्चों का भी होगा सर्वांगीण विकास, सीखेंगे मार्शल आर्ट-डांस

समर कैंप का उद्देश्य परिषदीय स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में आने की प्रेरणा देना है, उनका मनोबल बढ़ाना व सर्वांगीण विकास करना है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Jun 04, 2018

CDO

पूर्व माध्यनमिक विद्याल विजय नगर कॉलोनी नगर क्षेत्र में नीलम सिंह खंड शिक्षा अधिकारी और उनकी सह समन्वयक टीम कर्ण सिंह धाकड़, पंकज उपाध्याय, सुनील कुमार व वीरेश कुमार के नेत्रत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्माकी ओर से मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार मादंड के संरक्षण में बेसिक शिक्षा विभाग में प्रथम बार आगरा जनपद में ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का ज़ोरदार तरीके से शानदार शुभारम्भ हुआ।

CDO

ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का उद्घाटन सीडीओ रविंद्र मांदड़ द्वारा फीता काट कर किया गया।

CDO

समर कैम्प में विभिन्न स्कूलों से आये लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

CDO

बच्चों को मार्शल आर्ट, डांस, मेहंदी लगाना, क्राफ्ट, लघु नाटक, गायन आदि सिखाया जायेगा।

CDO

यह कैम्प 1जून से 10 जून तक आयोजित किया जायेगा , जिसका उद्देश्य परिषदीय स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में आने की प्रेरणा देना है, उनका मनोबल बढ़ाना व सर्वांगीण विकास करना है।

CDO

कैम्प में सहयोगकर्ता में दिनेश मोहन त्यागी वरिष्ठ लिपिक व शिक्षकगण में नौशाद, सुभाष , देवेंद्र , हेमंत , मो.रेहान, आभा पार्या भारती, दीपा दीवान, बलजीत कौर, रेनू वर्मा, अलका यादव, प्रीति सक्सेना सुमा व कपिल दुबे व चतुर्थ कर्मचारी प्रकाश, अशोक, गोयल, हनीफ, मोहित, सर्वेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।  

CDO