
Summer camp
आगरा। समर कैम्प न सिर्फ बच्चों व महिलाओं की कलात्मकता व रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उनकी प्रतिभा को भी निखारते हैं। ऐसे शब्दों के साथ बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सेंट एन्ड्रूज स्कूल के एमडी डॉ. गिरधर शर्मा ने अग्रबंधु समन्वय समिति के समर कैम्प का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिभा के समक्ष दीप जलाकर किया।
10 दिन तक चलेगा कैम्प
21 से 31 मई तक बल्केश्वर सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल में आयोजित कैम्प की मुख्य अतिथि डॉ. सुमन गोयल ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों का इससे बेहतर सदुपयोग नहीं हो सकता। समिति की मुख्य संरक्षक मधुबाला अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प में 30 कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें महिलाओं के लिए रोजगार परक कोर्स भी शामिल हैं। कैम्प में पहले दिन 1000 से अधिक लोगों ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया।
कैम्प में इन खेलों का होगा रोमांच
कैम्प में मुख्य रूप से डांस, मेहंदी, जूडो कराटे, कैसियो, शतरंज, फास्ट कैलकुलेशन, योगा, डांस, साड़ी ड्रेपिंग, हेयर स्टाइल, पैकिंग कोर्स, मंच संचालन, समाचार लेखन, व्यूटीशियन, ढोलक आदि शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के ताराचंद मित्तल, वीके अग्रवाल, संतोष कुमार गोयल, डॉ. असोक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मुकेश चंद अग्रवाल, बनवारी लाल जिन्दल, मधुबावा अग्रवाल, रजनी, आशा, नूतन, बेबी, पूजा, बबिता, नीतू, अनीता, रश्मि, कल्पना सीमा आदि मौजूद थीं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
Published on:
21 May 2019 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
