
aadhar card
आगरा। सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए आधार कार्ड को सही बताते हुए इसकी संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है, लेकिन इसके साथ ही बड़ी बात ये है कि CBSE, NEET, UGC और स्कूल एडमिशन के लिए और बैंक अकाउंट, मोबाइल सिम के लिए भी आधार कार्ड जरूरी नहीं होना भी बताया है। लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का दिल से स्वागत किया है।
ये बोले मोहम्मद इकबाल
मोहम्मद इकबाल ने बताया कि आधार कार्ड को इस तरह अनिवार्य करके लोगों की निजता का हनन किया जा रहा था। हर कंपनी के पास लोगों की पूरी जानकारी पहुंच रही थी, ये सही नहीं था। सुप्रीम कोर्ट ने शानदार और बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला स्वागत योग्य है।
ये बोले यूथ
डॉ. एमपीएस के एमबीए स्टूडेंट प्रशांत राजपूत ने बताया कि आधार कार्ड की पैन में अनिवार्यता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हर जगह इसकी अनिवार्यता करना गलत था। लोगों की सारी डिटेल आसानी से किसी के पास तक पहुंच रही थी, जो सही नहीं था।
ये बोले नेता
भारतीय जनता पार्टी के नेता बॉबी वर्मा ने बताया कि आधार कार्ड की वैद्यता हर सरकारी और गैर सरकारी योजना में कर देनी चाहिए। क्योंकि आधार कार्ड के कारण खाद्यान्न घोटाला पकड़ में आया है। गरीबों की योजनाओं के नाम पर लाभ लेने वाले लोग पकड़ में आए हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है। प्रत्येक भारतीय के लिए आधार कार्ड जरूरी होना चाहिए।
Published on:
26 Sept 2018 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
