30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में एम्स, मेदान्ता सहित कई बड़े अस्पताल के डॉक्टर आखिर क्या करेंगे दो दिन, जानिए

ताजनगरी में आज जुटेंगे देश भर के प्रख्यात सर्जन, नई तकनीकों और इलाज पर होगा विचार मंथन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

May 12, 2018

doctor

आगरा। लेजर से पैर की नसों की समस्या का इलाज, लिवर ट्रांसप्लांट बेरियाट्रिक सर्जरी जैसी नई तकनीकों के साथ सर्जन सामाजिक सुरक्षा व आर्थिक नियोजन भी सीखेंगे। 12 व 13 मई को देहली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा व सोसायटी ऑफ एंडोस्कोपिक सर्जन्स ऑफ आगरा (सेल्सा) द्वारा दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर से लगभग 300 विशेषज्ञ भाग लेंगे व लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की नई तकनीकों पर विचार मंथन करेंगे।

पोस्टर का किया विमोचन
पुष्पांजलि हॉस्पीटल में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूएस धालीवाल व कार्यशाला के आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. एसडी मौर्या ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन 12 मई को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। जिसमें दूरबीन विधि से विभिन्न जटिल बीमारियों (पित्त की थैली व नलों, रसौली, हर्निया, गुर्दे की पथरी, पैर की नस खोलने का (बर्जररोग), प्रोस्टेट ग्रंथि, जिगर के सिस्ट, पैन्क्रियाज की सिस्ट, गुर्दे व बच्चेदानी के कैंसर, बांझपन दूर करने के लिए नलों को खोलने, पाइल्स (बवासीर), बच्चेदानी की रसौली, भगन्दर) के लगभग 32 ऑपरेशन देश के जाने माने सर्जन्स द्वारा किया जाएगा। सुबह 8 बजे से दोपहर तीन बजे तक ऑपरेशन का लाइव टेलीकॉस्ट कांफ्रेंस हॉल में किया जाएगा। दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक साइंटिफिक सेशन चलेंगे। कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. समीर कुमार व अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला में एम्स , मेदान्ता, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों सहित विभिन्न प्रांतों के सर्जन कार्यशाला में भाग लेंगे। एम्स की ट्रामा सेंटर की टीम द्वारा ट्रोमा पर गोष्ठी, बेरियाट्रिक सर्जरी, लिवर ट्रांसप्लांट, हर्निया के इलाज जैसे विषयों पर नई तकनीकों व इलाज के बारे में मंथन होगा। इसके साथ ही डॉ. एसडी मौर्या आध्यात्म पर व्याख्यान देंगे। मेडिकोलीगल, फिनेंशियल प्लानिंग व सामाजिक सुरक्षा जैसे विषयों पर भी डॉक्टर चर्चा और मंथन करेंगे। इस अवसर पर डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. मनोज सिंघल, डॉ. एचएल राजपूत, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ, समीर कुमार, डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. भूपेन्द्र प्रसाद, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. अपूर्व चतुर्वेदी, डॉ. अनुभव गोयल मौजूद थे।

पेपर लेस होगी पूरी कार्यशाला
कार्यशाला ईको फ्रेंडली व पूरी तरह से पेपर लेस होगी। इसमें ब्रोशर से लेकर रजिस्ट्रेशन तक सब कुछ मेल, व्हाट्स एप आदि पर काम किया गया है। कार्यशाला का पोस्टर विमोचन भी सर्जन्स ने अपने मोबाल पर ब्रोशर दिखाकर किया।