25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल देखने वाले आज से तीन दिन तक फ्री देख सकेंगे असली कब्र

आज से शुरू हो रहा है शाहजहां उर्स, दो बजे के बाद एंट्री फ्री

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Apr 13, 2018

tajmahal

tajmahal

आगरा।ताजमहल के दीेवानों के लिए ये खबर खुशी देने वाली है। आज से ताजमहल तीन दिन तक मुफ्त देखने को मिलेगा। ताजमहल में आज से शाहजहां का उर्स शुरू होने जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले उर्स के दौरान शाहजहां और मुमताज महल की असली कब्र भी आम पर्यटकों के लिए खोल दी जाएंगी। शुक्रवार को दो बजे से गुस्ल की रस्म से उर्स शुरू होगा। उसी दौरान फातिहा पढ़ी जाएगी।


फातिहा पढ़ने के बाद मिलेगा पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश
एएसआई के अधिकारियों के मुताबिक 13 अप्रैल को फातिहा पढ़ने के बाद दोपहर दो बजे से पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क होगा। 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजे संदल चढ़ाया जाएगा वहीं 15 अप्रैल को सुबह कुल शरीफ की रस्म की अदा की जाएगी। ताजमहल में इस मौके पर पूरे दिन चादरपोशी होगी और सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक पर्यटकों के लिए प्रवेश फ्री रहेगा।

बंद कर दिया दक्षिणी गेट, चढ़ती है चादर
बता दें कि ताजमहल में चादर चढ़ाने की रस्म पिछले ढाई सौ सालों से चली आ रही है। चादर दक्षिणी गेट से चढ़ाई जाती है। इस बार दक्षिणी गेट को सुरक्षा का हवाला देकर बंद कर दिया गया है। चादर चढ़ाने वाली कमेटी का कहना है कि यदि दक्षिणी गेट से प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई तो उर्स का बहिष्कार कर देंगे। बता दें कि ताजमहल पर आने वाले सैलानियों के लिए अब टिकट पर समय की पाबंदी भी लगा दी गई है।


तीन दिन तक बजेगी शहनाई, फूलों के साथ मोतियों की चादर होगी पेश
ताजमहल के मुख्य द्वार पर तीनों दिन शहनाई बजेगी और फूलों के साथ मोतियों की चादर पेश की जाएगी। ताजमहल में इस बार 1111 वर्ग मीटर की चादर शाहजहां के उर्स में चढ़ाई जाएगी। खुद्दाम ए रोजा कमेटी अध्यक्ष ताहिरुद्दीन ताहिर ने कहा कि एएसआई अधिकारी दक्षिणी गेट से चादर चढ़ाने के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहे हैं। ये परम्परा का उल्लंघन है।