7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता और भाई पर गंभीर आरोप लगाने के बाद किशोरी ​ने की थी आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

किशोरी ने सुसाइड नोट में दर्द बयां करते हुए लिखा उसकी मां तीन दिन से भूख से तड़प रही थी, उसने भी अन्न का एक दाना तक नहीं खाया था।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 16, 2018

Post mortem report

Post mortem report

आगरा। एत्मादौला क्षेत्र के प्रकाश नगर में 16 वर्षीय किशोरी ने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर बड़ा खुलासा हुआ है। किशोरी ने जो तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा था, उसकी काफी बातों पर अब पुलिस भी यकीन करने के लिए मजबूर है।

ये भी पढ़ें - किशोरी ने क्यों लगाया पिता और भाई पर ये गंभीर आरोप, तीन पेज के सुसाइड नोट का सच जानने में जुटी पुलिस

ये था मामला
थाना एत्मादौला क्षेत्र के प्रकाश नगर में शनिवार की शाम नेकराम की 16 वर्षीय पुत्री दुर्गेश का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। दुर्गेश ने मरने से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा था, जो मौके पर पहुंची पुलिस को निरीक्षण के दौरान बरामद हुआ। इस सुसाइड नोट में दुर्गेश ने अपने पिता नेकराम और बड़े भाई पर खाना न देने का आरोप लगाया था। साथ ही लिखा था, कि पिता उसकी मां और उसे मारना चाहते हैं। किशोरी ने सुसाइड नोट में दर्द बयां करते हुए लिखा उसकी मां तीन दिन से भूख से तड़प रही थी, उसने भी अन्न का एक दाना तक नहीं खाया था।

ये भी पढ़ें - एक बेटी ने सुसाइड से पहले लिखा तीन पेज में दिल में छुपा दर्द, पढ़कर कांप जाएगी रूह

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार को किशोरी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई। इसमें मौत का कारण हैंगिंग आया है। साथ ही उसका अमाशय खाली आया है। आंतों में पचा हुआ या अपच भोजन नहीं मिला है, जिससे साफ ये होता है कि किशोरी कई दिनों से भूखी थी। उसने सुसाइड नोट में जो लिखा, वो सच निकला।

ये भी पढ़ें - पिता और बड़े भाई से करती थी नफरत, इसलिए फंदे पर लटक गई किशोरी, लेकिन पिता...