चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में एक लग्जरी कार से दो युवक उतरते दिखाई देते हैं। जिनमें एक युवक घर के अंदर चला जाता है, जबकि दूसरा निगरानी के लिए बाहर ही खड़ा रहता है। कुछ देर बाद वो भी अंदर चला जाता है। जिसके बाद घर में रखे आभूषण और नकदी को लेकर दोनों युवक से कार से बड़ी आसानी से वहां से निकल जाते हैं।