28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी कार से आए चोरों ने की लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

बेखौफ चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदम दूर स्थित एक मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपयों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification

image

Amit Sharma

Jun 15, 2016

thief caught on CCTV

thief caught on CCTV

आगरा।
थाना न्यू आगरा क्षेत्र में एक पॉश कॉलोनी में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना के संबंध पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।


पुलिस चौकी से चंद कदम दूर है मकान

चोरों ने दयालबाग स्थित कल्याणी हाइट्स गेटबंद कॉलोनी के मकान नंबर सी-603 को अपना निशाना बनाया। वारदात के वक्त घर पर कोई नहीं था। खास बात यह है कि दयालबाग पुलिस चौकी से मकान से चंद कदम की दूरी पर है। इसके बावजूद बेखौफ चोरों ने यहां रहने वाले अजय अग्रवाल के घर में हाथ साफ कर दिया।


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में एक लग्जरी कार से दो युवक उतरते दिखाई देते हैं। जिनमें एक युवक घर के अंदर चला जाता है, जबकि दूसरा निगरानी के लिए बाहर ही खड़ा रहता है। कुछ देर बाद वो भी अंदर चला जाता है। जिसके बाद घर में रखे आभूषण और नकदी को लेकर दोनों युवक से कार से बड़ी आसानी से वहां से निकल जाते हैं।


जयपुर घूमने गया था परिवार

पीड़ित अजय अग्रवाल के अनुसार, घर के सभी सदस्य मंगलवार की सुबह जयपुर घूमने गए हुए थे। शाम को जब परिवार वापस लौटा तो देखा कि घर का टाला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा हुआ है। ये देखकर घरवालों के होश उड़ गए। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पीड़ित ने बताया कि चोर 12 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चुराकर ले गए हैं।


क्या कहना है पुलिस का

घटना की सूचना पर एएसपी अनुराग वत्स ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।


देखें वीडियो-


ये भी पढ़ें

image