
child
आगरा। ताजगंज के एकता चौकी क्षेत्र में रविवार शाम एक तीन साल का मासूम खेलते हुए अचानक गायब हो गया। परिजन बच्चे की तलाश के लिए रातभर भटकते रहे। अपहरण की आशंका में थाने के चक्कर लगाए। लेकिन सोमवार सुबह बच्चे का शव नाले में तैरता हुआ मिला तो परिजनों की चीख निकल पड़ी।
ये है मामला
ताजगंज के एकता चौकी क्षेत्र के रहने वाले राम निवास का तीन साल का बेटा दीपू उर्फ दीपक रविवार की शाम को घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद देखा तो वो गायब था। इसके बाद परिजन उसकी तलाश करने निकल पड़े, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों को बच्चे के अपहरण की आशंका हुई तो उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस की ओर से भी बच्चे की बरामदगी के प्रयास किए जाने लगे। लेकिन सोमवार सुबह किसी राहगीर की नजर नाले में तैरते शव पर पड़ी। इसके बाद पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकाला। जब परिवार वालों ने बच्चे के शव को इस हाल पाकर परिजनों की चीख निकल पड़ी। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
Published on:
18 Nov 2019 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
