आगरा। टोरंट पॉवर लिमिटेड अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत व्यवस्था संभाल रही है। लेकिन, ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। आगरा में दलित समुदाय ने सपोर्ट इंडिया के माध्यम से टोरंट पावर का विरोध किया तो गांवों में पंचायतों का दौर चल रहा है। गांव कुंआ खेड़ा, महुआ खेड़ा और आमदरा गांव में टोरंट पावर को हटाने के लिए ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पंचायत कर ऐलान किया कि रात में बिजली का इस्तेमाल नहीं करेंगे। ग्रामीणों के इस ऐलान के बाद विद्युत विभाग में खलबली मची हुई है।