12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चक्रवाती तूफान के चलते रद्द रहेंगी ये 6 ट्रेनें, तीन महीने तक कोहरे के कारण कई गाड़ियां निरस्त, देखें लिस्ट

दक्षिण भारत में आए चक्रवाती तूफान के कारण कई ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं। वहीं कई गाड़ियों को बंद कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Suvesh shukla

Dec 03, 2023

Train canceled due to cyclone in south india see list

दक्षिण भारत में आए चक्रवाती तूफान के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 12615 3 से 5 दिसंबर तक 12616 मद्रास-नई दिल्ली-मद्रास जीटी एक्सप्रेस 5 से 7 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
वहीं पीआरओ के मुताबिक 12622 नई दिल्ली-मद्रास तमिलनाडु एक्सप्रेस 5 और 6 को निरस्त रहेंगी। 12625 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 3 और 4 दिसंबर को, 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस 5 और 6 दिसंबर को निरस्त रहेंगी। जबकि 12687 मदुरई-देहरादून सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 दिसंबर को, 12688 देहरादून-मदुरई एक्सप्रेस 4 दिसंबर को, नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 दिसंबर को निरस्त रहेंगी।

तीन महीने तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
वहीं दूसरी ओर कोहरे के चलते तीन महीने के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल और फेरे कम कर दिए गए हैं। इससे यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है। वाराणसी से नई दिल्ली को चलने वाली काशी विश्वनाथ के फेरे कम कर दिए गए हैं। इससे यात्रियों के काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।

नई दिल्ली से वाराणसी को प्रतिदिन चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को पूरे तीन महीने तक एक दिन के अंतराल पर चलेंगी। वहीं वाराणसी से देहरादून के लिए चलने वाली जनता एक्सप्रेस के फेरे भी कम किए गए हैं। जबकि हरिद्वार प्रयागराज एक्सप्रेस को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में जो ट्रेनें चल रही हैं उनमें काफी भीड़ हो रही है।