आगरा के रामबाग और भगवान टॉकीज चौराहे पर स्टैंड संचालकों के गुर्गों ने अवैध रूप से वसूली कर ऑटो चालकों का जीना मुहाल कर रखा है। निर्धारित रेट से तीन गुना से ज्यादा वसूली की जा रही है। रुपए न देने पर दबंगों द्वारा ऑटो चालकों से मारपीट की जा रही है।
आगरा दिल्ली हाइवे पर अवैध ऑटो स्टैंड संचालक दबंग गुर्गों के जरिये ऑटो चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। रामबाग और भगवान टॉकीज चौराहे से रोजाना दो हजार के लगभग ऑटो चलते हैं। स्टैंड से निकलते ही दबंग प्रति ऑटो 100 रुपए की वसूली करते हैं, जबकि वहां लगे बोर्ड पर ऑटो खड़ी करने के 30 रुपए लिखे हैं। यातायात पुलिस अब इनके खिलाफ अभियान चलाने का रही है।
वसूली की तस्वीरें कैमरे में कैद
शहर के व्यस्त्तम क्षेत्र के भगवान् टॉकीज और रामबाग दोनों चौराहों पर अवैध रूप से चल रहे ऑटो स्टैंड की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। संचालकों के दबंग गुर्गे हाथों में डंडा लेकर घूमते रहते हैं। स्टैंड पर गाड़ी लाना तो बाद की बात है अगर ऑटो चालक किसी सवारी को भी उतार दें तो उनसे जबरन वसूली की जाती है। इस दौरान चौराहों पर जाम लग जाता है , जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी होती है। दबंगों के वसूली और मारपीट करने की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं।
यातायत पुलिस चलाएगी अभियान
डीसीपी ट्रैफिक अरुण चन्द्र के अनुसार ऑटो चालकों से अवैध वसूली का मामला संज्ञान में है। इनके खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी।