27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo: दो डीसीपी समेत आगरा के 20 पुलिसकर्मियों को मिला डीजीपी का पत्र, स्कूली छात्राओं ने मचाया धमाल

UP News: यूपी की ताजनगरी आगरा में स्कूली छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान प्रदेश के डीजीपी की ओर से आगरा के दो डीसीपी समेत 20 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र दिया गया।

4 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Jan 27, 2024

agra_republic_day_photo1.jpg

Republic Day Celebration in Agra: आगरा में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने झंडा फहराकर संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई और परेड निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर परेड ग्राउंड में पुलिस बल की विभिन्न शाखाओं द्वारा परेड निकाली गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस आरक्षी और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ताजनगरी में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने झंडा फहराकर संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई और परेड निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर परेड ग्राउंड में पुलिस बल की विभिन्न शाखाओं द्वारा परेड निकाली गई। सेवाओं के लिए पुलिस आरक्षी और अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस पर आईजी रेंज दीपक कुमार को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भारत सरकार की ओर से सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया है। पुलिस महानिदेशक का गोल्ड प्रशंसा चिह्न आगरा कमिश्नरेट के डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार और प्रशस्ति पत्र डीसीपी नगर जोन सूरज राय को मिला है। आगरा कमिश्नरेट में 18 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा चिह्न और सिल्वर पदक मिला है।

मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने उन्होंने मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान प्रस्तावना का संकल्प दिलाया। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि सन 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र होगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने शहर के प्रख्यात डॉ. आर के पारीक को पद्मश्री प्राप्त करने पर बधाई दी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर जिले में तैनात 20 पुलिस आरक्षी और अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजी सम्मान चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


मुख्य आरक्षी जसवंत सिंह, एसआई राम नरायन कुरील, मुख्य आरक्षी श्याम सुंदर को प्रशस्ति पत्र दिया गया। चालक श्याम सिंह को सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया गया। इसके अलावा शौर्य के आधार पर सिल्वर चिह्न एसआई राकेश, पुलिस आयुक्त की एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी औसान सिंह, एसआई ज्ञानेंद्र सिंह, एसआई गौरव कुमार, एसआई नीरज कुमार, एसआई रतिभान सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष शाक्य, मुख्य आरक्षी रोहित यादव, आरक्षी चालक अवधेश कुमार, आरक्षी विजय पाल, कुलदीप शर्मा, आमिर खान, राजीव पाराशर और मुख्य आरक्षी सुनील कुमार (स्थानांतरित) को मिला है। जेल अधिकारियों को भी पुलिस महानिदेशक की ओर से पदक और प्रशंसा पत्र मिले। जिला कारागार के अधीक्षक हरिओम शर्मा को प्रशंसा पत्र दिया गया।

इसके अलावा प्रधान सहायक फिरोज आलम, चालक नूर मोहम्मद को गोल्ड, हेड जेल वार्डर को रजत, जेल वार्डर महेश सिंह को हीरक, प्रवेश कुमार को हीरक पदक मिला है। उनके अलावा जेलर नागेश सिंह को राज्यपाल का विशिष्ट सेवा पदक मिला है। पुलिस महानिदेशक का गोल्ड प्रशंसा चिह्न आगरा कमिश्नरेट के डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार और प्रशस्ति पत्र डीसीपी नगर जोन सूरज राय को मिला है।

इस अवसर पर रंग बिरंगी ड्रेस में आए स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। आगरा जिले में सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा झंडा फहराया गया। जगह-जगह प्रभात फेरी, स्कूल कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता एवं देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी दीपक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, डीसीपी, एसीपी, एडीएम एवं एसडीएम सहित पुलिस बल के सदस्य उपस्थित रहे।

आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट