23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 1-2-3-4-5-6 फरवरी को कराएंगे बारिश

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से 6 दिन प्रदेश में बारिश के आसार रहेंगे। आइए जानते हैं क्या है मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी…

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Sanjana Singh

Jan 30, 2025

Weather Alert

Western Disturbance: उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखे जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही रही, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इसकी वजह दक्षिण हरियाणा के ऊपर विकसित हुआ चक्रवाती परिसंचरण बताया है।

1 से 6 फरवरी तक होगी बारिश

फरवरी महीना अपने साथ बारिश लेकर आ रहा है। 1 फरवरी से उत्तर प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश के पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी होगी। इसके अलावा, 3 फरवरी को प्रदेश में दूसरा विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो पूरे प्रदेश में 3-6 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश कराएगा। आपको बता दें कि यह विक्षोभ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों से नमी लेकर प्रदेश में बारिश कराएगा।

24 जिलों में कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 30 जनवरी को प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।