Video : मोबाइल की जकड़ में युवा : दुर्घटनाओं का कारण बन रहे मोबाइल
घायल जवान बेटा कौमा में है और ऑपरेशन थियेटर के बाहर उसके सभी परिवार वाले रो रहे होते हैं। सभी परीचित उसकी जान की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं, एेसे नजारे अक्सर अस्पताल में देखने को मिलते हैं।