
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन
आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर के आह्वावन पर यूटा जनपद आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित के नेतृत्व में आज शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
यूटा की प्रमुख मांग:-
(1) गर्मी की अधिकता को दृष्टिगत रखते हुये अक्टूबर में स्कूलों का समय प्रातः 8 से 1 बजे तक ही रखा जाये।
(2) उच्च न्यायालय द्वारा स्थगित शासनादेश/नीति के क्रम में जारी समायोजन आदेश का क्रियान्वयन स्थगित किया जाये।
(3) शिक्षकों के लम्बित एरियर बिलों का भुगतान शीघ्र करवाया जाये।
(4) निलम्बित चल रहे अध्यापकों की प्रचलित जांचों को शीघ्र पूरी करवाकर नियमानुसार बहाली की जायें।
(5) नवनियुक्त अध्यापकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन कर वेतन जारी करने के निर्देश दिए जायें।
(6) शिक्षकों को जीपीएफ लेखपर्ची उपलब्ध करवाने हेतु वित्त एंव लेखाधिकारी को निर्देश निर्गत किये जायें।
ये भी पढ़ें - भारत बंद दवा बाजार बंद का कहीं असर, तो कहीं बेअसर, खींचातानी में फंस गये दवा व्यवसाई
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से यूटा के प्रदेश कोषाध्यक्ष वीपी बघेल, प्रदेश संगठन मंत्री यादवेन्द्र शर्मा,जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित,महामंत्री राजीव वर्मा,कोषाध्यक्ष अशोक जादौन,चौ.जागीर सिंह, राजबहादुर सिंह, सुरेश यादव, केके शर्मा, रानी सिंह, गोविन्द सिंह, धर्मेन्द्र चाहर, डॉ यशोयश, मनोज मुदगल, पूजा खंडेलवाल, निशा सिंह, अरुणकुमार सिंह, मनोज मुदगल, नीलम सिंह, जागृति शर्मा, तिलक सिंह, संजीव शर्मा, अखिलेश सागर, रमाशंकर, अमित राजौरिया, केके चौहान, जितेन्द्र शर्मा, विवेक अग्रवाल, मौ.फैसल, संजय कुमार, कीर्ति दुबे, मंजरी, राजवीर सिंह, निर्विकार शर्मा, हरेश कुमार, अतीक, वीना सिंह, रवि सिंघल, निधि वर्मा, ममता शर्मा, प्रीति सिंह, नरायन हरि यादव, सत्यवीर चाहर, सुशील शर्मा, राजीव रावत, चेतन शर्मा, विजय कुमार, सुनील धनगर, हरेन्द्र वर्मा, प्रदीप चौधरी, ओमवीर डागुर, राजेश पांडेय, मनीषा यादव, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
Published on:
28 Sept 2018 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
