
UP Board exam
आगरा। नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। 27 फरवरी की शाम इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा थी। परीक्षा खत्म होने के बाद नकल न मिलने के विरोध में कुछ छात्रों ने क्लास रूम में लगा सीसीटीवी चुरा लिया। छात्रों की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई। स्कूल प्रबंधक ने मामले में किरावली पुलिस चौकी में तहरीर दी है।
यहां का है मामला
ये मामला थाना मलपुरा के किरावली चौकी क्षेत्र स्थित पीडी इंटर कॉलेज का है। यहां पर इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में अंग्रेजी प्रश्नपत्र द्वितीय की परीक्षा 5 बजकर 15 मिनट पर सम्पन्न हुई। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी छात्र क्लास से जाने लगे, लेकिन कुछ छात्र क्लास में ही रुक गए, जिसमें से परीक्षार्थी योगेश पुत्र जीवन राय और उसके साथ कुछ अन्य छात्रों ने क्लास में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़कर चुरा लिया। केन्द्र व्यवस्थापक ने पुलिस चौकी किरावली में दी तहरीर में अवगत कराया है कि आरोपी परीक्षार्थी श्रीपदम सिंह इंटर कॉलेज अमैदापुरा किरावली का छात्र है।
इसलिए की ये हरकत
केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि परीक्षा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं, इसलिए यहां छात्रों को पूरी उम्मीद थी, कि नकल मिलेगी, लेकिन परीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार पूरी तरह सख्ती बरती गई। यहां नकल विहीन परीक्षा कराई गई, इससे छात्रों में आक्रोश था। इसी वजह से छात्रों ने अंग्रेजी के पेपर के बाद सीसीटीवी तोड़कर चुरा लिया। मिले फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि छात्र ने क्लास रूम से कुर्सी उठाई, फिर कुर्सी पर चढ़ने के बाद कैमरा तोड़ा।
Updated on:
28 Feb 2018 04:07 pm
Published on:
28 Feb 2018 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
