
Muslim Community
आगरा। यूपी निकाय चुनाव 2017 में लोग उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में पत्रिका टीम की मुलाकात हुई एक ऐसे मुस्लिम मतदाता से, जिसने मतदान के बाद बड़ा राज खोला। मंटाला के रहने वाले इस मुस्लिम मतदाता ने बताया, कि उसने वोट किसे किया है और क्यों।
बोली मन की बात
मंटोला के रहने वाले मोहम्मद अजीम अचानक ही पत्रिका टीम से टकरा गए। उनसे जब मतदान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि ये तो शैतानों का दंगल है। कोई भगवान के नाम पर वोट मांग रहा है, कोई राम के नाम पर वोट मांग रहा है, लेकिन जीतने के बाद सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाते हैं। जनता की फिक्र किसी को नहीं रहती है। सब अपने अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं और बेचारी जनता पिसती है।
वोट दिया रहमान को
जब पत्रिका टीम ने मोहम्मद अजीम से पूछा कि आप भी तो शैतानों के इस दंगल में शामिल हुए हैं। आपने भी तो वोट दिया है, तो उन्होंने बताया कि वोट किया है। वोट तो रहमान को दिया है, लेकिन इसके बाद यदि किसी के अंदर का शैतान जाग जाए, तो क्या करें। मोहम्मद अजीम ने बताया कि वोट मांगने के लिए हर बार नए चेहरे आते हैं, लेकिन वे सिर्फ मतदान वाले दिन तक दिखाई देते हैं, लेकिन उसके बाद कहां गायब हो जाते हैं, किसी को पता नहीं चलता है।
ये भी पढ़ें -
ये भी पढ़ें -
ये भी पढ़ें -
ये भी पढ़ें -
Published on:
22 Nov 2017 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
