24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी निकाय चुनाव : मतदान के बाद मुस्लिम मतदाता ने खुलकर बताया किसे दिया है वोट, देखें वीडियो

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला में मतदान को लेकर दिखा गजब का उत्साह।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 22, 2017

Muslim Community

Muslim Community

आगरा। यूपी निकाय चुनाव 2017 में लोग उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में पत्रिका टीम की मुलाकात हुई एक ऐसे मुस्लिम मतदाता से, जिसने मतदान के बाद बड़ा राज खोला। मंटाला के रहने वाले इस मुस्लिम मतदाता ने बताया, कि उसने वोट किसे किया है और क्यों।

बोली मन की बात
मंटोला के रहने वाले मोहम्मद अजीम अचानक ही पत्रिका टीम से टकरा गए। उनसे जब मतदान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि ये तो शैतानों का दंगल है। कोई भगवान के नाम पर वोट मांग रहा है, कोई राम के नाम पर वोट मांग रहा है, लेकिन जीतने के बाद सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाते हैं। जनता की फिक्र किसी को नहीं रहती है। सब अपने अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं और बेचारी जनता पिसती है।

वोट दिया रहमान को
जब पत्रिका टीम ने मोहम्मद अजीम से पूछा कि आप भी तो शैतानों के इस दंगल में शामिल हुए हैं। आपने भी तो वोट दिया है, तो उन्होंने बताया कि वोट किया है। वोट तो रहमान को दिया है, लेकिन इसके बाद यदि किसी के अंदर का शैतान जाग जाए, तो क्या करें। मोहम्मद अजीम ने बताया कि वोट मांगने के लिए हर बार नए चेहरे आते हैं, लेकिन वे सिर्फ मतदान वाले दिन तक दिखाई देते हैं, लेकिन उसके बाद कहां गायब हो जाते हैं, किसी को पता नहीं चलता है।

ये भी पढ़ें -

Up chunav 2017: मुस्लिम मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम ही कर दिए गए गायब, कमिश्नर पर उतरा गुस्सां

ये भी पढ़ें -

यूपी निकाय चुनाव मुस्लिम वोट कटने की फैली अफवाह, तो मंटोला पहुंच गए कमिश्नर

ये भी पढ़ें -

यूपी निकाय चुनाव वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी ने उड़ा दिए प्रत्याशियों के होश

ये भी पढ़ें -

बड़ा झटका LPG Gas कनेक्शन धारकों की सब्सिडी हो रही बंद