24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी निकाय चुनाव : वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी ने उड़ा दिए प्रत्याशियों के होश

मतदान केन्द्रों पर अव्यवस्‍थाओं के कारण मतदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 22, 2017

Up chunav 2017

Up chunav 2017

आगरा। यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान बुधवार सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गया। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतादाताओं की भीड़ नजर आने लगी, लेकिन इस बीच जब खबर ये मिली, कि बड़ी संख्याओं में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं, तो प्रत्याशियों के होश उड़ गए। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर अव्यवस्‍थाओं के कारण मतदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आगरा के कुछ बूथों पर तो पहला वोट डालने आए मतदाता 2 घंटे बाद अपना वोट डाल पाए।

लिस्ट से नाम गायब
सहदेव नगर कुसुम यादव ने बताया कि उन्होंने मार्च में विधानसभा में वोट डाला था, लेकिन अब उनका मतदाता सूची में नाम ही शामिल नहीं है। ऐसे कई मतदाता मिले, जिनके लिस्ट में नाम ही नहीं थे। शिकायत करते भी तो किससे। प्रत्याशी इसे लेकर काफी देर तक माथापच्ची करते हुए दिखाई दिए, लेकिन अंत में शांत होकर वे भी अन्य तैयारियों में जुट गए।

अव्यवस्थाएं रहीं हावी
मतदान केन्द्रों पर अव्यवस्थाएं हावी रहीं। डॉ. मारिया स्कूल पर मतदान केंद्र के कक्ष में नहीं पर्याप्त रोशनी नहीं रही। मतदाताओं को वोट डालते वक्त ईवीएम में प्रत्याशियों के नाम सही से दिखाई नहीं दिए। ऐसा ही समस्या बोदला के मदर रोज पब्लिक स्कूल में दिखाई दिया। यहां भी पर्याप्त रोशनी न होने की वजह से मतदाता परेशान दिखाई दिए। आजमपाड़ा में नगर निगम ने बूथ के गेट पर ही टैंकर लगा दिया। इससे लोगों को पानी भरने में परेशानी हुई।


ईवीएम खराब होने की सूचना
सुबह के समय डॉ. मारिया पब्लिक स्कूल पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली। इसके बाद बूथ 911 राज पब्लिक हजजोपुरा और 422 पृथ्वीनाथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना रही। बूथ 106 एमएम गेट नगर निगम स्कूल खटीकपाड़ा पर भी ईवीएम खराब हुई। राजकमल केदार नगर पर भी ईवीएम खराब की सूचना रही।

ये भी पढ़ें -

यूपी निकाय चुनाव मुस्लिम मतदाताओं ने उड़ाए भाजपाइयों के होश, जानिए कहां जा रहा वोट