18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP ELECTION 2017 बंगाल से आगरा पहुंचीं ईवीएम मशीनें

चुनावी तैयारियों में जुटा जिला निर्वाचन कार्यालय, ट्रैकिंग मशीन से हर मशीन पर रहेगी नजर। 

2 min read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Sep 06, 2016

UP Assembly Election

UP Election 2017

आगरा.
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 की भले ही अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन जिला निर्वाचन कार्यालय में चुनावी रंग दिखाई देने लगा है। निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी जोर शोर से चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। ईवीएम मशीन को तैयार कर लिया गया है। अब इंतजार है बस चुनाव की अधिसूचना जारी होने का।


आ गईं ईवीएम

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि यूपी चुनाव 2017 को लेकर आगरा में 5 हजार 150 वेलिट यूनिट और 4 हजार 300 कंट्रोल यूनिट आ चुकी है। ये मशीनें पश्चिम बंगाल से आई हैं। सभी मशीनों को 3 सितम्बर तक ट्रैक कर लिया गया, ये मशीनें कहां-कहां से गुजरीं। किसी भी मशीन में कोई गडबडी नहीं मिली है। इन मशीनों में इस बार ट्रैक करने की यह नई व्यवस्था शुरू की गई है। मशीनों को ट्रैक करने के बाद इन्हें कडी सुरक्षा के बीच तहसील सदर आगरा में रखवा दिया गया है।


अब हर मशीन पर रहेगी नजर

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि इस बार ईवीएम में लगाए गए ट्रैकिंग सिस्टम से हर मशीन पर सीधी नजर रहेगी। ये मशीन मोबाइल में डाले गए एक सॉफ्टवेयर के जरिए ट्रैक होती रहेंगी। निर्वाचन कार्यालय में इसके लिए एक कार्यालय भी बनाया जाएगा, जिससे मशीन पर पूरी नजर रखी जा सकेगी, ताकि मशीन मतदाता स्थल तक किस रास्ते से गई और मतदान पूरा होने के बाद कहां सेे आई। कहीं बीच में इस मशीन को रोका या उसके साथ छेडछाड तो नहीं की गई।


छह माह तक रहता है रिकार्ड

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि ईवीएम में वोटिंग का रिकार्ड छह माह तक फीड रहता है। पश्चिम बंगाल से ये मशीन वहां का रिकार्ड साफ करने के बाद भेजी गई हैं। अब यहां पर इन मशीनों ने वोटिंग होने के बाद जो रिकार्ड फीड होगा, उसे यूपी चुनाव 2017 के होने के बाद 6 माह तक सुरक्षित रखा जाएगा, जिससे किसी विवाद वाली स्थिति में या ​री काउंटिंग की स्थिति में इन मशीनों से वोटिंग का मिलान किया जा सके।

ये भी पढ़ें

image