सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि इस बार ईवीएम में लगाए गए ट्रैकिंग सिस्टम से हर मशीन पर सीधी नजर रहेगी। ये मशीन मोबाइल में डाले गए एक सॉफ्टवेयर के जरिए ट्रैक होती रहेंगी। निर्वाचन कार्यालय में इसके लिए एक कार्यालय भी बनाया जाएगा, जिससे मशीन पर पूरी नजर रखी जा सकेगी, ताकि मशीन मतदाता स्थल तक किस रास्ते से गई और मतदान पूरा होने के बाद कहां सेे आई। कहीं बीच में इस मशीन को रोका या उसके साथ छेडछाड तो नहीं की गई।