11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवारा गाय-बैलों को यदि आप पालते हैं, तो सरकार देगी 900 रुपये प्रतिमाह, जानिये क्या है योजना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सड़कों और गांव में घूमती आवारा गायों के संबर्धन और संरक्षण के लिए नई योजना तैयार की है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 24, 2019

stray cow

stray cow

आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सड़कों और गांव में घूमती आवारा गायों के संबर्धन और संरक्षण के लिए नई योजना तैयार की है। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति ऐसी गाय को पालता है, तो उसे सरकार 900 रुपये प्रतिमाह देगी। ये धनराशि एक गाय को पालने पर दी जाएगी। यदि इससे अधिक गाय कोई पालता है, तो प्रत्येक गाय के हिसाब से उसे 900 रुपये की धनराशि का भुगतान होगा।

ये भी पढ़ें - पुलिस की वर्दी पहनने का शौक पड़ा भारी, दिखा रहा था रौब, जब आई पुलिस तो छूट गए पसीने, देखें वीडियो

इसलिए शुरू की ये योजना
सरकार द्वारा ये योजना इसलिए भी शुरू की, क्योंकि निराश्रित पशुओं से लोग परेशान हैं। कभी स्कूलों में तो कहीं, इन्हें रोड पर दौड़ा दिया जाता है। इनके संरक्षण के लिए पशु पालन विभाग प्रशासनिक सहायता से अस्थायी गोवंश निर्माण में लगे हुए हैं, लेकिन उसमें भी समय लग रहा है। अब गांव की समस्या गांव में ही समाप्त हो सके, इसके लिए ये योजना तैयार की गई है।

ये भी पढ़ें - नहर में तैरता हुआ मिला वृद्ध का शव

ये बोले पशुचिकित्सा अधिकारी
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अशोक कुमार दौनेरिया ने बताया कि पशु पालक, ग्रामीण, मजदूर वर्ग के लोगो यदि गांव में निराश्रित गोवंश का पालन पोषण करते हैं, तो उन्हें सरकारी सहायता दी जाएगी। इससे वे अपने पशुओं के साथ निराश्रित गोवंश की देखरेख भी कर सकेंगे। गोवंश के खाने आदि के लिए उन्हें नौ सौ रुपये महीने दिए जाएंगे। इसके लिए लोग अपने नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिले में पशु पालन विभाग के 35 केन्द्र हैं। यहां उन्हें प्रार्थना पत्र और अपने आधार कार्ड की प्रति देनी होगी।

ये भी पढ़ें - Exclusive: फायरिंग से दहला चंबल, मच गई अफरा तफरी, देखें LIVE VIDEO

रखी जाएगी नजर
ऐसा नहीं इस योजना का लाभ उठाने के दौरान कोई धांधली की जा सके। प्रशासनिक टीम नजर रखेगी। इस योजना की पारदर्शिता के लिए ब्लॉक, तहसील, प्रधान आदि इसको सत्यापित करेंगे। समय समय पर पशु पालन विभाग और प्रशासनिक अधिकारी इसका निरीक्षण करेंगे, ताकि गोवंश के संबर्धन व संरक्षण में कोई लापरवाही न की जा सके।