
Sensitive polling station
आगरा। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017 के प्रथम चरण के लिए प्रशासन तैयार है। आगरा की बात करें तो यहां 17 मतदान केन्द्र अत्यधिक संवेदनशील हैं। इनके तहत 89 बूथ आते हैं। इसका मतलब है कि पुलिस और प्रशासन को इन मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी का अंदेशा है। कहा जा रहा है कि मतदाता इन मतदान केन्द्रों पर संभलकर जाएं। पुलिस-प्रशासन ने इन मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं।
नगर निगम आगरा में अति संवेदनशील मतदान केन्द्र
मेहमूदा गल्र्स जूनियर हाईस्कूल गली हकीमान
फतेहचंद इंटर कॉलेज मालवीय कुंज
चन्द्रदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा एनक्लेव
प्रीमियर इंटरनेशनल स्कूल गैलाना रोड
अहमदिया हनीफिया इंटर कॉलेज ढोलीखार
एसडी गल्र्स इंटर कॉलेज प्रकाशपुरम, टेढ़ी बगिया
वीएम इंटर कॉलेज दुर्गानगर, नगला पदी
नगर पंचायतों के संवेदनशील मतदान केन्द्र
बजाज राष्ट्रीय कॉलेज नई इमारत, फतेहपुरसीकरी
भोलानाथ इंटर कॉलेज, जगनेर
हर प्रसाद इंटर कॉलेज, अछनेरा
सरस्वती ज्ञान मंदिर फतेहाबाद
प्राथमिक पाठशाला सतौली, एत्मादपुर
गांधी स्मारक किसान इंटर कॉलेज, किरावली
हर प्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कॉलेज बाह
हुब्बलाल जूनियर हाईस्कूल, पिनाहट
प्राथमिक पाठशाला उदैया, खेरागढ़
क्या है इंतजाम
जिलाधिकारी गौरव दयाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। यह तय किया गया कि अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। दो कंपनी अर्धसैनिक बल और आठ कंपनी पीएसी आ गई है। पुलिस लाइन में अलग से पुलिस बल रिजर्व रहेगा। आसपास के जिन जिलों में चुनाव नहीं है, वहां से पुलिस बल बुलाया गया है। इस तरह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
निर्भीक होकर करें मतदान
जिलाधिकारी गौरव दयाल का कहना है कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। कहीं कोई खतरा नहीं है। पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने को कटिबद्ध है। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। सोशल मीडिया को दुरुपयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
21 Nov 2017 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
