आगरा। सूबे की राजधानी में पुलिसकर्मी द्वारा एपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर को गोली मार देने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की लगातार किरकिरी हो रही है। लेकिन, यूपी की पुलिस को इस बात से कोई सरोकार नहीं है। आगरा के थाना सदर पुलिस का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो पुलिस की किरकिरी करा रहा है। वर्दी पहनकर दो सिपाही बीयर पी रहे हैं। दोनों सिपाहियों ने खाकी वर्दी का लिहाज भी नहीं रखा। ये वीडियो थाना सदर क्षेत्र के प्रतापपुरा चौराहे का है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।