
UP Police
आगरा। आॅनलाइन फ्रॉड जमकर हो रहे हैं, लेकिन यूपी पुलिस ने इन फ्रॉड को करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आगरा के तीन बड़े मामलो में आईजी आगरा पुलिस की साइबर यूनिट ने खुलासा करने में सफलता हासिल की है।
पहला मामला
25 अप्रैल 2018 को कृष्णचंद पुत्र धनीराम निवासी टीचर्स कॉलोनी बाह आगरा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कॉल के माध्यम से कार्ड ब्लॉक हो जाने का झांसा देकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल की। इसके बाद उनके खाते से 73 हजार 99 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए थे। इसकी शिकायत पर साइबर यूनिट ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के अधिकारियों से समन्वयक स्थापित किया और पूरी धनराशि वापस कराई।
दूसरा मामला
20 मार्च 2018 को बबिता गुप्ता निवासी सतीनगर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और एसबीआई का एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने की बात बताई, इसके बाद उसके खाते से 38 हजार रुपये निकाल लिए गए। टीम ने बैंक अधिकारियों के माध्यम से एम पैसा, अमाजोन और फोन पे में हस्तान्तरित हुई धनराशि में से 19 हजार 238 रुपये वापस कराए।
तीसरा मामला
23 अप्रैल 2018 को सुनील जैन निवासी प्रतापपुरा को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उसके पे टीएम वॉलेट की पूरी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उसके वॉलेट से 8 हजार रुपये की नकदी हस्तानान्तरण कर ली। साइबर क्राइम यूनिट के पास जब इसकी शिकायत पहुंची, तो टीम ने सक्रियता दिखाते हुए पे टीएम के अधिकारियों से वार्ता की। इसके बाद सुनील जैन के 8 हजार रुपये वापस कराए गए।
Published on:
12 May 2018 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
