
आगरा। अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर बनेगा या कुछ और, इस बारे में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला जल्दी आना है। कोई नहीं जानता कि फैसला क्या आएग, लेकिन इसके मद्देनजर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिन्दू परिषद ने अपने आगामी कार्यक्रम रोक दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार भी रात्रि जागरण कर रहे हैं। थानों में लोगों के साथ बैठक और फिर भ्रमण।
क्या बताया जा रहा
एएसपी ने गत रात्रि थाना लोहामंडी में बैठक की। बैठकों में बताया जा रहा है कि फैसला कुछ भी आए, सबको शांति बनाए रखनी है। खुशी या गम का प्रदर्शन नहीं करना है। किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी है। हिन्दूवादियों को खासतौर पर ताकीद किया गया कि वे अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। घर से बाहर आकर कुछ भी किया तो पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। इसके साथ ही एसएसपी बबलू कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ इलाके में भ्रमण करके वहां की स्थिति को समझ रहे हैं। आम जनता को भरोसा दिलाया जा रहा है कि चिन्ता न करें, पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद है। कोई अवांछनीय गतिविधि दिखाई देती है तो पुलिस को सूचना दें।
क्या कहते हैं एसएसपी
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में अवांछनीय लोगों को पाबंद किया जा रहा है। इलाके के ऐसे लोगों को भी निगरानी पर लिया गया है जो कट्टरता के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी पहुंच वाला हो, माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। कोई भी शांति भंग का प्रयास न करें।
क्या है प्रभाव
पुलिस के इस अभियान का प्रभाव हो रहा है। अब हर जगह से आवाज आने लगी है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबको मान्य होगा। सभी धर्मगुरु भी इसी बात को बार-बार कह रहे हैं। इससे साफ संकेत है कि अयोध्या में मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्थिति सामान्य रहेगी और हर कोई यही चाहता है।
Published on:
05 Nov 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
