10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Roadways: आखिर कहां गईं रोडवेज की 9 बसें! चार दिन पहले फाउंड्री नगर डिपो से गई थीं मैनपुरी, ड्राइवर-कंडक्टर भी गायब

UP Roadways: यूपी की ताजनगरी आगरा के फाउंड्री नगर डिपो की 9 बसें चालक और परिचालक के साथ गायब हैं। बसों की लोकेशन और ड्राइवर-कंडेक्टर के फोन स्विच ऑफ होने से विभाग में हड़कंप मचा है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Jul 19, 2024

UPSRTC

UP Roadways: यूपी की ताजनगरी आगरा के फाउंड्री नगर की 9 रोडवेज बसें मंगलवार से गायब हैं। उन्हें डिपो से मथुरा मेले के लिए भेजा गया था। चालक-परिचालक गाड़ियों को मैनपुरी ले गए। इसके बाद बस और चालक परिचालकों का कोई सुराग नहीं है। परिचालक की ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन) एयरप्लेन मोड पर और बस का जीपीएस बंद है। इससे निगम को अपनी गाड़ियों की लोकेशन प्राप्त नहीं हो रही है। हालांकि चालक और परिचालक का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। इसलिए अधिकारियों को चालक-परिचालकों पर शक है।

मंगलवार को गोवर्धन मेले के लिए मथुरा रवाना हुई थीं बसें

मंगलवार सुबह फाउंड्री नगर की मैनपुरी रोड पर चलने वाली 9 बसों को गोवर्धन मेले के लिए मथुरा भेजा गया। डिपो से उन्हें ड्यूटी स्लिप भी दी गई। परिचालकों ने डिपो से ड्‌यूटी स्लिप तो ली, लेकिन मथुरा के स्थान पर मैनपुरी को सवारी भरकर रवाना हो गए। इसके बाद से 9 गाड़ियां निगम के रडार से गायब हैं। निगम के अधिकारियों में अफरातफरी है। लेकिन मुड़िया मेले में व्यस्त होने से बसों को खोजने का अन्य तरीका नहीं निकाल पा रहे हैं। वह चालक-परिचालक के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें
: ‘कोई और लड़का जाल में न फंसे’, युवक को धोखा देने वाली गर्लफ्रेंड पर पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

नेशनल हाईवे और लोकल मार्गों पर बसों की कमी

गोवर्धन मेला में आगरा के 6 रोजन की एक हजार बसों के संचालन के कारण अन्य मार्गों पर बसों की कमी हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 आगरा-दिल्ली पर तो आधा घंटे से अधिक समय तक बस का इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही हाल फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, इटावा, एटा, हाथरस, वाह, धौलपुर, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद समेत अन्य लोकल मार्गों पर है।

नौ बसें गायब और क्षेत्रीय प्रबंधक को नहीं जानकारी

फाउंड्री नगर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश यादव का कहना है कि आलाधिकारियों को घटना के बारे में बता दिया गया है। बसों का जीपीएस बंद है। गाड़ियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। अभी कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। सहायक प्रबंधक से मामले की जानकारी ली जाएगी। 

-आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट