
UPPCL Recruitment: बिजली विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए पद-वेतन और प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने 299 सहायक अभियंता पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2018 है। अभ्यर्थियों को UPPCL .org पर यूपीपीसीएल की आधिकारिक साइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख: 06 नवंबर, 2018
आवेदन की अंतिम तारीख: 30 नवंबर, 2018
परीक्षा की अनुमानित ततारीख (सीबीटी): दिसंबर 2018 का दूसरा सप्ताह
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
पद- सहायक अभियंता (प्रशिक्षु)
इलेक्ट्रिक: 180 पद
कंप्यूटर साइंस: 40 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन: 61 पद
सिविल इंजीनियरिंग: 18 पद
मानदंड
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री चाहिए।
कंप्यूटर साइंस: अभ्यर्थियों को कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी की डिग्री चाहिए।
इलेक्ट्रोनिका और टेली- कम्युनिकेशन: इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली-संचार इंजीनियरिंग में डिग्री।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग: अभ्यर्थियों को कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी डिग्री चाहिए।
सिविल कैडर: अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या संस्थान से राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए, या राज्य सरकार द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
अयु वर्ग:
21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी एप्लाई कर सकते हैं।
वेतनमान:
अभ्यर्थियों को 7 वें वेतन आयोग के तहत 56100 रुपए मिलेगा इसके अलावा यूपीपीसीएल के नियमों के अनुसार महंगाई और अन्य भत्ते अलग।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 / - रुपए का भुगतान करना होगा। एससी / एसटी उम्मीदवारों को 700 / - रुपए का भुगतान करना होगा। उत्तर प्रदेश के अलावा राज्यों या संघ शासित प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए 1000 / - रुपए का भुगतान किया जाना है।
Published on:
15 Nov 2018 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
