
UPTET 2019: यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी ,जानिए कब से शुरू होगा आवेदन
आगरा (Agra)। ताजमहल के शहर आगरा में यूपीटीईटी (UPTET 2019 ) परीक्षा 76 केंद्रों पर हुई। यूपीटीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग (solver gang) ने सेंधमारी कर दी। पुलिस (UP Police) को सूचना मिली तो सक्रिय हो गई। सघन जांच की गई। आखिरकार खालसा इंटर कॉलेज (थाना रकाबगंज) से एक सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हाथरस में भी दो सॉल्वर बैठे हैं।
यह भी पढ़ें
VIDEO: ओॅरिजीनल मार्कशीट न दिखाने पर UP P TET परीक्षा में नहीं बैठने दिए परीक्षार्थी, प्रवेश पत्र फाड़कर जताया विरोध
सॉल्वर ने किया खुलासा
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आशा की जा रही है कि यूपीटीईटी में सॉल्वर गैंग का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने सॉल्वर के नाम पते के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस अधीक्षक नगर बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि एक सॉल्वर आगरा में पकड़ा गया है। उसने पूछताछ में बताया कि हाथरस में भी दो सॉल्वर बैठे हैं। वहां के अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। करीब 16 लाख अभ्यर्थी यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए हैं। आगरा में 54000 परीक्षार्थी बैठे।
यह भी पढ़ें
uptet T की परीक्षा में प्रवेश न मिलने पर फूटा छात्रों का गुस्सा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
Published on:
08 Jan 2020 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
