
आगरा के ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां का 367वां उर्स आज से शुरू होगा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। आगरा के ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां का 367वां उर्स आज से शुरू होगा। उर्स का आयोजन तीन दिन तक चलेगा। इस दौरान तीन दिन तक ताजमहल भी फ्री रहेगा। तीन दिन तक ताजमहल के अंदर बनीं मुमताज और शाहजहां की असली कब्रों को टूरिस्ट देख सकेंगे। इसे लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने अधिसूचना जारी की है।
यह भी पढ़ें—
इस बार मनाया जा रहा 367वां उर्स
शाहजहां का उर्स हर साल हिजरी कैलेंडर के रजब माह के 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है, लेकिन इस साल रजब माह की यह तारीख 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च को हैं। शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि इस बार बादशाह शाहजहां और मुमताज का 367वां उर्स है। उर्स की पूरी तैयारी कर ली गई है। कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। मुगल बादशाह शाहजहां के 3 दिवसीय सालाना उर्स को लेकर ASI ने गाइडलाइन जारी की है।
यह भी पढ़ें—
दोपहर दो बजे से प्रवेश फ्री
27 और 28 फरवरी को दोपहर 2 बजे से ताजमहल में प्रवेश निशुल्क रहेगा। वहीं, 1 मार्च को पूरे दिन स्मारक में निशुल्क एंट्री रहेगी। ASI के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल का कहना है कि उर्स को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। कोविड प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का पालन उर्स के दौरान किया जाए इसका भी ध्यान रखा जाएगा। सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि 3 दिवसीय उर्स में सबसे पहले दिन 27 फरवरी को दोपहर 2 बजे ताजमहल के मुख्य गुम्बद के तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को खोले जाने पर गुस्ल की रस्म होगी। इसमें मजार-ए-पाक पर केवड़ा और चंदन का लेप लगाया जाएगा। उर्स के दूसरे दिन 28 फरवरी को कव्वाली के साथ मजार-ए-पाक संदल चढ़ाया जाएगा। उर्स के आखिरी दिन के कुल के छींटों के साथ कुरानख्वानी, फातिहा और चादरपोशी होगी। चादरपोशी शाम तक चलेगी, इसमें खास सतरंगी चादरपोशी भी होगी।
Published on:
27 Feb 2022 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
