16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरे उत्तर प्रदेश के यादव अब लखनऊ कूच करेंगे, यादव महासभा ने बनाई बड़ी रणनीति, देखें वीडियो

आगरा के पुलिस-प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेट, दरवेश यादव और बबलू यादव के हत्यारे न पकड़े तो आंदोलन

4 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 30, 2019

Uttar pradesh Yadav mahasabha

Uttar pradesh Yadav mahasabha

उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक आगरा में हुई। इसमें तय किया गया कि यादवों की हत्या के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश के यादव लखनऊ की ओर कूच करेंगे। वहां से आवाज दिल्ली तक जाएगी। इसके लिए खास रणनीति बनाई गई है। लखनऊ कूच करने की तारीख जल्दी घोषित की जाएगी। यादव समाज के सांसद और विधायकों को भी इस बारे में बताया जाएगा।

ये भी पढ़ें - यादव महासभा की प्रदेश कार्यसमिति ने लिया ये बड़ा निर्णय, मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

लखनऊ में प्रदेश सम्मेलन करेंगेः रामशंकर यादव
उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा के अध्यक्ष राम शंकर यादव एडवोकेट ने बताया कि हमारे समाज के लोगों की निरंतर हत्या हो रही है। इससे हम चिन्तित और व्यथित हैं। जल्दी ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश सम्मेलन करेंगे। वहां सारी बातें रखेंगे। हमारी आवाज दिल्ली तक पहुंचेगी। यह कहे जान पर यादव समाज के जनप्रतिनिधि इन मुद्दो पर क्यों नहीं बोलते हैं, श्री यादव ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में जनता की समस्याओं को उठाना चाहिए और जनता में हम शामिल हैं। जनप्रतिनिधियों का काम है कि समस्या से निजात दिलाएं।

ये भी पढ़ें - प्रेमिका की सच्चाई जानकर उड़े प्रेमी युवक के होश, अचानक पहुंचा था रेड लाइट एरिया, ऐसी हालत में मिली प्रेमिका...

दरवेश, बबूल यादव के हत्यारे न पकड़े तो आंदोलनः जेपी यादव
उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा के प्रभारी जयप्रकाश यादव (जेपी यादव) ने बताया कि फैजाबाद में नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था। उसके बाद बैठक आगरा में हो रही है। आगरा में कुमारी दरवेश यादव की हत्या हुई है। प्रशासन मौन है। हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए जा रहे हैं। आगरा के ककरैठा गांव में बबलू यादव की हत्या 15 दिसम्बर, 2018 को हुई। हत्यारे अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। 15 दिन में हत्यारे गिरफ्तार हों, नहीं तो आंदोलन होगा। सभी राज्य सरकारें बिजली पर अनुदान दे रही हैं और उत्तर प्रदेश सरकार विद्युत दर बढ़ा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज न लगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पशुपालकों को निकाला जा रहा है। सौ गायों की मौत हुई है। जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था न हो, तब तक पशुपालकों को न छेड़ा जाए। लालू यादव पर बहुत अत्याचार हुआ है। जब जगन्नाथ मिश्र बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब चारा कांड शुरू हुआ था। भारत सरकार ने सीबीआई के सहयोग से लालू यादव को जेल भिजवा दिया। जो प्रस्ताव यहां पारित हुए हैं, उनके बारे में हम लोकसभा में यादव समाज के सांसदों को बताएंगे। वे हमारी मांग सरकार तक पहुंचाएंगे।

ये भी पढ़ें - UP Double murder Case: 7 लाख 20 हजार के लिये उतारा गया स्कूल मालिक और प्रधानाचार्य को मौत के घाट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

शिक्षित हों सभीः अरुणा यादव
उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा (महिला) की अध्यक्ष अरुण यादव बुंदेलखंड से बैठक में भाग लेने आईं। उन्होंने कैंसर पर शोध किया है। बच्चेदानी का कैंसर रोकने के लिए महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अगर आप शिक्षित होते हैं तो बहुत कुछ कर सकते हैं। आपको अपने अधिकार पता होते हैं। शिक्षित होगा तो स्वास्थ्य और कैरियर पर ध्यान देंगे। यूपी का युवा वर्ग सिर्फ सरकारी जॉब चाहता है। मेरा कहना है कि अपने पैरों पर खड़े हों। अपना काम शुरू करे। विदेश में लोग कम पढ़े हैं, लेकिन उन पर पैसा बहुत है। हमारे देश में लोगों पर डिग्री बहुत हैं, लेकिन पैसे की तंगी है।

ये भी पढ़ें - दो बच्चों के बाप को हुआ गांव की युवती से प्यार, इंकार करने पर युवती को दी खौफनाक सजा...

लखनऊ में करेंगे धरना प्रदर्शनः अश्वनी यादव
उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा, आगरा के जिलाध्यक्ष अश्वनी यादव ने कहा 75 जिलों से जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधि आए हैं। देश में यादवों का उत्पीड़न किया जा रहा है। हत्या हो रही है और खुलासा नहीं हो रहा है। भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है। सरकार के कान में बात पहुंचाने के लिए लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें - एक-एक करके छह पशुओं ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो

सेना में यादव रेजीमेंट होः अवनीन्द्र यादव
उत्तर प्रदेशीय यादव महासभा के युवा अध्यक्ष अवनीन्द्र यादव ने कहा- नौजवान यादवों की हत्या हो रही है। दरवेश यादव और बबलू हत्याकांड में कुछ नहीं हो रहा है। हमारे नाम में अगर यादव न लगा होता तो हमें न्याय मिल गया होता। यादव वह जाति है, जो देश की इज्जत बचाकर रखती है। सेना और पुलिस में सर्वाधिक यादव हैं। सेना में यादव रेजीमेंट हो या बाकी अन्य रेजीमेंट भी समाप्त हों।

ये भी पढ़ें - यूपी में यादवों की हो रही हत्या, सरकार मौन, यादव महासभा ने पूरे प्रदेश से बुलाए प्रतिनिधि, हो सकता है बड़ा निर्णय, देखें वीडियो

सड़क पर आना पड़ेगाः विनोद यादव
यादव महासभा फिरोजापाद के जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा- यादवों के साथ अत्याचार हो रहा है। प्रयागराज में योगेश यादव का मर्डर हुआ है। नई सरकार के आने के बाद यादवों पर अत्याचार बहुत बढ़ गया है। हमारी मांग है कि यादवों की सुरक्षा की जाए, अन्यथा मजबूरन यादवों को सड़क पर आना पडेगा।

ये भी पढ़ें - एसएसपी जब साइकिल पर सवार होकर पहुंचे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने, पुलिसकर्मियों के छूट गये पसीने, जानिये क्या हुआ...

बीजेपी सरकार आने के बाद हत्याः डॉ. हरिओम यादव
फर्रुखाबाद से आए डॉ. हरिओम यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से यादवों की हत्या हो रही है। क्या यादव बदमाशी कर रहे हैं? फर्रुखाबाद में बीटीसी कर रहे यादव समाज के छात्रों का पुलिस ने एनकाउंटर किया। मैंने ऐलान कर दिया था कि अन्याय नहीं होने देंगे। जब भगत सिंह देश के लिए बलिदान दे सकते थे तो बिरादरी के लिए मैं भी दे सकता हूं। मैं चुप नहीं बैठूंगा।

ये भी पढ़ें - यादव महासभा के प्रभारी ने कहा- देश के हर प्रांत में यादव, देखें वीडियो