मोदी के नक्शे कदम पर सीएम राजे, लड़कियों को दिलाई शपथ
जयपुरPublished: Jan 16, 2015 12:13:21 pm
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरूवार सुबह भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर छात्राओं को राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई।


जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरूवार सुबह मालवीय नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर छात्राओं को राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई।
राजे ने लौह पुरूष सरदार पटेल को स्मरण करते हुए कहा कि देश के एकीकरण में उनका बहुत बड़ा योगदान था।
उन्होंने आह्वान किया कि इस अवसर पर हम देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा अपना जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने का संकल्प लें।
यहीं सरदार पटेल के प्रति राष्ट्र की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो को जीवन में अंगीकार करें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम गांव, गली, कस्बे, शहर और राज्य के उत्थान के लिए जुटने का भी प्रण करें।
राजे ने कहा कि अपने राष्ट्र को सबसे उत्कृष्ट बनाने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारा सतत योगदान जरू री है। मुख्यमंत्री शपथ दिलाने के बाद छात्राओं के बीच गई तथा उनसे संवाद किया।
राजे ने छात्राओं से उनके नाम पूछे, उनके साथ फोटो खिंचवाए तथा हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया। राजे को अपने बीच पाकर छात्राओं में खुशी की लहर दौड गई।
मुख्यमंत्री ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई कि, "मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता-अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगी।
मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिशिचत करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करती हूं।