
Vegetable prices
आगरा। गर्मियों में अमूमन सब्जी के रेट बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार ये रेट आसमान छूने की ओर हैं। कारण है 11 अप्रैल को आया आंधी और तूफान। इस तूफान से सब्जियों की फसल भी प्रभावित हुई है, जिसका असर अभी से साफ दिखाई देने लगा है। थोक मंडी में हरी सब्जियों में 30 रुपये किलो से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। सभी सब्जियों महंगी हो गई है। मंडी के सब्जी का काम करने वाले व्यापारियों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अभी रेट और बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें - मरने के बाद जिंदा हुआ राम किशोर, बताया कि स्वर्ग के द्वार से उसे क्यों जमींन पर भेजा वापस
महंगाई की मार
सब्जियों पर महंगाई की मार शुरू हो गई है। नीबू दोगुनी कीमत पर बिक रहे हैं। सात से लेकर 8 रुपये में एक नीबू मिल रहा है। हर सब्जी के रेट 15 फीसद तक बढ़े हैं। लोगों का सब्जी खरीदना मुश्किल हो रहा है। इन दिनों में आलू सस्ता मिल जाता था, लेकिन आलू का भाव भी अब आसमान छू रहा है।
यहां देखें भाव -
सब्जी भाव प्रतिकिलो
आलू 20 रुपये
लौकी 15 रुपये
मिर्ची 20 रुपये
टमाटर 08 रुपये
खीरा 10 रुपये
प्यजा 20 रुपये
कद्दू 10 रुपये
लहसुन 50 रुपये
नीबू 100 रुपये
धनियां 170 रुपये
भिंडी 60 रुपये
करेला 50 रुपये
कच्चे आम 50 रुपये
Published on:
24 Apr 2018 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
