25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युत सप्लाई ध्वस्त होने से ग्रामीण हुए परेशान, लगाया जाम

बिजली न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बोदला अछनेरा मार्ग किया जाम।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Apr 22, 2018

road jam file picture

Road Jam

आगरा। आठ दिन पहले आए तूफान के बाद से बिचपुरी फीडर के गांव सहाई में आधे गांव में बिजली नहीं आ रही है। खम्बे टूटे हुए सड़क पर पड़े हुए हैं, लेकिन इस ओर विघुत विभाग का कोई ध्यान नही है। बिजली न आने की वजह से ग्रामीण तथा महिलाओं में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। रविवार को लाठी डंडे लेकर ग्रामीण अछनेरा बोदला रोड पर आ गए। उन्होंने बीच रोड पर पेड़ डालकर जाम लगा दिया। दोनों ओर वाहनो की कतार लग गर्ई। इसके बाद उन्होने जमकर हंगामा किया। सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी पहुंच गए। जल्द विद्युत व्यवस्था सुचारू कराने का आश्वासन देने के बाद जाम खुलवाया गया।

यहां का है मामला
बिचपुरी सबस्टेशन के गांव सहाई में 12 दिन से आधे गांव में बिजली नहीं आ रही है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई ग्रामीणों के पशु बीमार हो गए हैं। तूफान में टूट हुए खम्बे जस की तस सड़क पर पडे हैं, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इन्हे बदलाने की सुध नहीं ली है। इसकी वजह से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। रोष व्याप्त सैकड़ों ग्रामीण तथा महिलाएं रविवार दोपहर एक बजे अछनेरा बोदला रोड पर आ गए। उन्होंने बीच रोड पर पेड़ डालकर रोड को जाम कर दिया। दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई। इसके बाद ग्रामीणों ने रोड पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया।

इस तरह खुलवाया गया जाम
ग्रामीणों द्वारा रोड जाम की सूचना जब विद्युत विभाग के अधिकारियों को हुई तो उनके होश उड़ गए। जेई बिचपुरी तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से जाम खोलने के लिए बोला। इस पर ग्रामीण जेई से भिड़ गए। उन्होंने कहा कि गांव में काम जुड़ने के बाद ही जाम खोला जाएगा। इस पर जेई ने मौके पर कर्मचारियों को बुला लिया। कर्मचारियों को टूटे खम्बे बदलवाने का आदेश दिया। जेई का आदेश मिलते ही कर्मचारी काम में जुट गए। काम जुड़ते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने दोपहर दो बजे जाम को खोल दिया। इस दौरान अछनेरा बोदला रोड एक घंटे तक जाम रहा, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जेई बिचपुरी ने बताया है कि दोपहर में काम जुड़वा दिया गया था। गांव में जल्द ही बिजली आ जाएगी।