आगरा। शिक्षा के मंदिर में अध्यापक बच्चों से बाल श्रम करा रहे हैं। ब्लॉक जगनेर के बसई न्याय पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसई का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों से मिट्टी डलवाई जा रही है। फावड़ा और तसले से बच्चे मिट्टी भरकर स्कूल परिसर में उस स्थान पर डाल रहे हैं, जहां बारिश के दौरान पानी भर जाता है। बताया गया है कि केन्द्र प्रभारी ललित कुमार व इंचार्ज मनोज कुमार द्वारा बच्चों से काम कराया जा रहा है। स्कूल में पानी न भरे इसके लिए बजट तो विभाग से ले लिया गया, लेकिन मजदूरी के पैसे बचाकर बच्चों से ये अध्यापक काम करा रहे हैं।