11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में जलभराव की डरा देने वाली तस्वीरें

एक बार फिर से हजारों लोग घरों में कैद हो गए हैं। लोग खासे परेशान हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा सके हैं। कोई अपने कार्यालय के लिए नहीं निकल पा रहा है। यहां देखिए हैरान कर देने वाली तस्वीरें-

2 min read
Google source verification
Water logging

शास्त्रीपुरम, सिकंदरा में जलभराव के चलते ट्रैक्टर के आगे क पहिए डूब गए।

Water logging

शास्त्रीपुरम, सिकंदरा में एचआईजी 15 में भरा पानी निकलती महिला।

Water logging

शास्त्रीपुरम, सिकंदरा में जलभराव देखकर किसे डर न लगेगा

Water logging

जलभराव का एक और दृश्य देखिए, लगता है नदी में बाढ़ आ गई है।

Water logging

आगरा में बाढ़ जैसा नजारा है।

Water logging

जिन्होंने मकान ऊंचे करा लिए हैं, उनके यहां पानी नहीं घुसा है, लेकिन तैयार खड़ा है।

Water logging

ये देखिए घर में पानी घुसा हुआ है।

Water logging

कमरे में पानी जाने से रोकने के लिए इस तरह का इंतजाम किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Water logging

लगता है पानी कई दिन तक भरा रहेगा।

Water logging

ये देखिए, ट्रैक्टर वाला भी आगे बढ़ने से घबरा रहा है।

Water logging

आगरा में शास्त्रीपुरम के ए ब्लॉक में जलभराव का ये दृश्य वाकई डरा रहा है।