
आगरा। मौसम करवट ले रहा है। पहाड़ी इलाकों पर बारिश हुई है लेकिन, मैदानी इलाकों में सूरज के तेवर ढीले नहीं पड़ रहे हैं। ताजनगरी में बेहद गर्मी के हालात मार्च में ही शुरू हो चुके हैं। मार्च में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड मौसम ने तोड़ा है। मार्च के महीने में ही 41 डिग्री तक तापमान पहुंचने से लोगों के लिए आने वाले दिनों में तापमान बढ़ोत्तरी के संकेत मिल चुके हैं। मौसम विशेषज्ञ पहले ही संभावना व्यक्त कर चुके हैं कि इस बार पिछले कई सालों की तुलना में अधिक गर्मी पड़ेगी।
दोपहर की धूप कर से बीमारी के आसार
सूरज की किरणें भोर से ही लोगों के शरीर में चुभने लगती है। मौसम विशेषज्ञ पवन सिसौदिया का कहना है कि तापमान में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोत्तरी हो रही है। आने वाले दो से तीन दिन तक तेज हवाएं भी चल सकती है। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश ने वहां के मौसम पर कुछ असर डाला है। लेकिन, मैदानी इलाकों पर मौसम खुश्क ही रहेगा। दोपहर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जो परेशान कर रहा है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि दोपहर की धूप बच्चों को बीमार कर सकती है। इसलिए बच्चों को इस बदलते मौसम से बचाने की सख्त जरूरत है।
अप्रैल में तापमान की रहेगी मार
मार्च में बढ़े तापमान ने संकेत दे दिए कि आने वाले दिनों में तापमान किस तरह बढ़ेगा। अप्रैल के पहले हफ्ते में ही 45 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की पूरी संभावनाएं हैं। ऐसे में अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि गर्मी पूरे शबाब पर रहेगी। अप्रैल में तेज हवाओं के साथ साथ लू की संभावना भी बनती दिख रही है।
Published on:
30 Mar 2018 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
