
UP Weather News, Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून के स्पीड में अचानक ब्रेक लगने जा रहा है। प्रदेश में हो रहे मूसलाधार बारिश अब थमने जा रही है। ऐसे में लोगों को एक बार फिर उमस और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन मानसून की रफ्तार पूरी तरह से नहीं रुकने वाली है। कुछ जिलों में अभी भी बारिश होने और बिजली गिरने के आसार हैं।
IMD की मानें तो प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर बस हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। हालांकि 30 अगस्त से अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रह सकता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश पर ब्रेक अचानक ब्रेक लग गया है। आने वाले कुछ दिनों में बारिश होने की उम्मीद बेहद कम है। 26 अगस्त को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में एक दो जगहों पर हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के दोनों हिस्सो में बिजली गिरने की भी संंभावना है। इसमें महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर और देवरिया शामिल है।
इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
प्रदेश के लगभग 13 जिलों में बारिश होने और बिजली गिरने का अलर्ट है। जिसमें बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच सिद्धार्थ नगर, गोंडा, और लखीमपुर खीरी में बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं। वहीं सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर और आस-पास के इलाकों में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की आशंका है। 27 अगस्त की बात करें तो पश्चिमी यूपी के एक दो जगहों गरज चमक के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वांचल के क्षेत्र में एक दो जगहों पर हल्कि फुल्की बारिश हो सकती है।
31 अगस्त तक मौसम का कैसा रहेगा मिजाज
मौसम विभाग की माने तो 27 अगस्त को बारिश या बादल गरजने की कोई उम्मीद नहीं है। बिजली गिरने का भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 28 अगस्त को कुछ जगहों पर गरज चमके के साथ हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। 29 अगस्त को भी मौसम कुछ खास नहीं रहने वाला है। इस दिन एक दो जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। 30 और 31 अगस्त को मौसम का मिजाज शुष्क रहने के आसार हैं। पूर्वी यूपी में एक दो जगहों पर बारिश और बौछार पड़ने की उम्मीद है।
Published on:
26 Aug 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
