
आगरा। आमतौर पर मॉनसून की विदाई सितंबर के पहले हफ्ते तक हो जाती है, लेकिन इस बार मॉनसून सामान्य से करीब एक माह अधिक दिनों तक रहा है। सितंबर माह के अंत तक पूरे उत्तर प्रदेश समेत तमाम इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अब मॉनसून अपनी समाप्ति की ओर है। अक्टूबर माह के पहले हफ्ते में इसकी वापसी के आसार हैं।
दूसरे हफ्ते से शुरू हो जाएगी सर्दी
मॉनसून की देरी के चलते पहले ही तापमान में गिरावट आ गई है। इसके कारण घरों में एसी, कूलर लगभग बंद हो चुके हैं। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। अक्टूबर माह के दूसरे हफ्ते से सुबह और शाम को अच्छी खासी ठंडक महसूस होने लगेगी। जबकि 17 अक्टूबर को करवाचौथ के दिन तक ठंडक में काफी इजाफा हो जाएगा और लोगों को सुबह शाम स्वेटर या शॉल की जरूरत महसूस होने लगेगी।
Published on:
01 Oct 2019 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
