5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: प्रचंड गर्मी व लू से जानिये कब मिलेगी राहत, जानिये आज का तापमान और अगले सात दिनों तक मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसान आने वाले सात दिनों में प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 02, 2019

Weather information

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले सात दिन पारा और बढ़ने के आसार हैं। शनिवार को ताजमहल के शहर आगरा का तापमान 45.7 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि देर शाम जब बादलों ने ताजनगरी को अगोश में लिया और हल्की बारिश की बूंथे पड़ीं, तो तापमान गिर गया, लेकिन रविवार की सुबह फिर से वैसे ही हालात नजर आये। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो आगरा में पारा 43 से 46 डिग्री के बीच बना हुआ है।

Weather information

रविवार सुबह से मौसम के तेवर फिर बिगड़े नजर आये। सुबह 10 बजे के बाद ही पारा 40 डिग्री को पार कर गया। तेज धूप और लू के थपेड़े फिर परेशान करने लगे। दोपहिया वाहनों पर निकलना मुश्किल था, वहीं सबसे बड़ी परेशानी पर्यटकों को हुई। ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी दोपहर के समय बेहद कम रही।

Weather information

मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों में तापमान दो डिग्री तक बढ़ सकता है। राजस्थान से सटे मथुरा, आगरा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में लू के थपेड़े परेशान करते रहेंगे। वहीं भीषण गर्मी में कई बीमारियों का भी खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में अपनी सेहत का जरूर ख्याल रखें।

Weather information

डॉ.वीके अग्रवाल का कहना है कि गर्मियों में हमारे शरीर से पसीने में पानी निकलता रहता है। बॉडी से साल्ट निकलने पर इलेक्ट्रॉलाइड का नुकसान होता है। इससे डिहाइड्रेशन, डायरिया और हीट स्ट्रोक की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। गर्मियों में पानी प्रचुर मात्रा में पीएं, जिससे शरीर में पानी की मात्रा कम न हो।

Weather information

चिकित्सक का कहना है कि किडनी के मरीजों के लिए गर्मी में पानी की समस्या होती है। किडनी के मरीज दो प्रकार के होते हैं, इनमें एक वे मरीज होते हैं जिन्हें चिकित्सक कम पानी पीने की सलाह देते हैं। ऐसे में उन्हें ध्यान रखना होगा कि गर्मियों में जितना डॉक्टर ने पानी की मात्रा बताई हैं, उससे थोड़ा सा अधिक पानी पीएं। दूसरे हृदय मरीज भी इसी श्रेणी में आते हैं।