
यूपी के 45 जिलों में 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Weather Update: मौसम में एक बार फिर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने यूपी के 45 जिलों में 48 घंटे के भीतर भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, कुछ जिलों में सुबह से रूक—रूककर बारिश हो रही है। आगरा के आसपास के इलाकों में सुबह हल्की बारिश देखने को मिली।
आईएमडी के अनुसार पूर्वांचल से लेकर पश्चिम के जिलों तक भीषण बारिश होने की संभावना है। हालांकि वातावरण में उमस बनी हुई है। लेकिन मंगलवार की शाम को हुई बूंदाबांदी से तापमान में कुछ कमी आई है। वहीं अगर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपुर की बात करें तो वहां पर आसमान में घने बादल छाए हैं। लखनऊ और बरेली सहित कई जिलों में कही तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: IMD का लेटेस्ट अपडेट, आसमान में काले बादलों का डेरा, भयंकर बारिश और तूफान का Alert
4 दिनों तक पूर्वी यूपी में होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में यूपी के 45 से अधिक जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं छिटपुट बारिश भी होगी। गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, रामपुर, बरेली, आगरा और कानपुर सहित कई जिलों में सुबह से काले घने बादल छाए हैं। इससे मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन जिलों में आज भारी बारिश देखने को मिलेगी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक आने वाले 4 दिनों तक पूर्वी यूपी और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मंगलवार से 24 अगस्त तक मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली, रामपुर और बिजनौर के आसपास बहुत भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, हरदोई, सीतापुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, कानपुर, औरैया, अयोध्या, रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और जालौन के इलाकों में माध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
23 Aug 2023 02:33 pm
Published on:
23 Aug 2023 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
