26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: 5 से 8 सितंबर तक यूपी के इन जिलों में लगातार बरसेंगे बादल, IMD ने अभी-अभी जारी की चेतावनी

Weather Update: उत्तर प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि अगस्त-सितंबर में तापमान तेजी से बढ़ा है। इन दिनों यूपी में पड़ रही गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है। हालांकि मौसम विभाग ने 5 से 8 सितंबर तक राहत के आसार बताए हैं। आइए जानते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Sep 04, 2023

up_weather_update.jpg

5 से 8 सितंबर तक पूरे यूपी में होगी झमाझम बारिश, सुहावना रहेगा मौसम।

Weather Update: उत्तर प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि अगस्त-सितंबर में तापमान तेजी से बढ़ा है। इन दिनों यूपी में पड़ रही गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है। हालांकि मौसम विभाग ने 5 से 8 सितंबर तक राहत के आसार बताए हैं। दरअसल यूपी में सितंबर की शुरुआत से ही जून जैसी गर्मी पड़ रही है। उमस और तेज धूप से ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है। अब लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अपडेट के अनुसार अगले 4 दिनों तक लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल जो अधिकतम और न्यूनतम तापमान बना हुआ है। अब यह स्थिर रहेगा। इसमें और बढ़ोतरी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मौसम ने करवट ली है और कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार, मंगलवार से लोगों को कुछ राहत मिलना शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि 5 सितंबर से 8 सितंबर तक प्रदेश भर में हल्की बारिश होने की संभावना है। कहा कि ऐसा नहीं है कि बारिश नहीं हो रही है। कई जिलों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। बादलों की आवाजाही चल रही है। हवाएं भी चल रही हैं, लेकिन धूप तेज होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।