24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज में नहीं मिली कार तो भाई की पत्नी से जेठ करने लगा छेड़छाड़, रखी ये शर्त

दहेज में पांच लाख और कार की डिमांड पूरी न होने पर जेठ ने बलात्कार का प्रयास किया।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Mar 30, 2023

dahej.jpg

दहेज़ में कार की डिमांड न पूरी होने पर जेठ ने बुरी नियत से दबोचा

आगरा के थाना सदर क्षेत्र निवासी युवती को दिल्ली में रहने वाले ससुरालियों ने दहेज में 5 लाख और कार की डिमांड पूरी न करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया । महिला का आरोप है की डिमांड पूरी न करने के बदले जेठ ने उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर थाना सदर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला
थाना सदर के शमशाबाद रोड पर रहने वाली महिला ने बताया की उसकी शादी दिल्ली निवासी युवक से साल 2012 में हुई थी। शादी में दस लाख रुपए का खर्च किया गया था। शादी के बाद पता चला की ससुरालियों ने झूठ बोलकर शादी करवाई थी। इसके बाद ससुरालियों ने कम दहेज का ताना देना शुरू कर दिया। ससुरालियों ने दहेज में 5 लाख रुपए और कार की डिमांड शुरू कर दी। बेटा होने के बाद मायके वालों ने 5 लाख रुपए दिए पर उनकी डिमांड खत्म नहीं हुई।

जेठ ने रखी गंदी शर्त

जेठ ने दहेज न देने के बदले हमबिस्तर होने की शर्त रखी और फिर कमरे में घुसकर उसके प्राइवेट पार्ट्स पर हाथ लगाते हुए रेप का प्रयास किया। पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर ससुरालियों ने उल्टा उसे ही गलत ठहराना शुरू कर दिया। 10 अक्टूबर 2022 को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से भगा दिया। कई बार समाज की पंचायत के बाद भी ससुरालीजन समझौते को तैयार नहीं हैं।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।