वे गुरुवार को विश्व संवाद केन्द्र आगरा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल में पारित प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश भर में अतिवादी जेहादी ताकतें आरएसएस कार्यकर्ताओ को निशाना बना रही हैं। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्णाटक आदि राज्यों में ऐसी घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।