29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल में ‘दूसरी’ संग ऐश कर रहा था पति, पत्नी ने ऐसे बिछाया था रंगे हाथ पकड़ने का जाल

पति, पत्नी और वो के मामले में हुई पंचायत में पत्नी की तबियत बिगड़ी, पुलिस ने कारोेबारी का काटा चालान

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Feb 27, 2018

agra police intimate

आगरा। बीते दिनों एक होटल में प्रेमिका संग पकड़े कारोबारी पर कार्रवाई को लेकर थाने में पंचायत हुई। इस पंचायत में परिजन मुकदमा दर्ज कराने के लिए अड़े लेकिन, एक पक्ष समझौता के लिए दबाव बना रहा था। इसके बीच पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने फिर कारोबारी का शांति भंग में चालान काट दिया।

ये था पूरा मामला
कमला नगर निवासी चांदी कारोबारी की तीन साल पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी को शक था कि उसका दूसरी लड़की से अफेयर है। एक दिन कारोबारी की पत्नी ने उसका मोबाइल में मैसेज और व्हाटस एप चेक किया तो पूरा माजरा खुल गया। फतेहाबाद रोड के होटल बुक की डिटेल देखकर वह चौंक गई। व्हाटस एप मैसेज देखा तो उसी होटल में कारोबारी ने एक युवती को 12 बजे मिलने के लिए बुलाया था। पत्नी ने कारोबारी से कुछ नहीं किया और उसे रंगे हाथ पकड़ने की प्लानिंग बनाई थी।

पुलिस को किया था फोन और परिजनों के साथ पहुंची होटल
चांदी कारोबारी और उसकी प्रेमिका जब होटल पहुंचे तो पत्नी ने अपने भाई को साथ लेकर होटल में छापामारा। पत्नी के परिजनों ने रंगे हाथों होटल में युवक को युवती के साथ पकड़ लिया था। पुलिस दोनों को थाने ले आई थी। प्रेमिका के परिजन उसे अपने साथ ले गए। कारोबारी पर कार्रवाई के लिए उसकी पत्नी के परिजन अड़े रहे। दोनों पक्षों के लोग थाने पर जमा हो गए। देर रात तक दोनों के बीच पंचायत चलती रही। चांदी कारोबारी के अपनी गलती मानने के बाद पत्नी के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई नहीं की। मामला बढ़ने पर तूल पकड़ने के चलते पुलिस ने कारोबारी को शांति भंग में पाबंद कर दिया। वहीं, कारोबारी की पत्नी की हालत बिगड़ गई। परिजनों को उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस मामले में पत्नी ने पुलिस के डायल 100 पर फोन कर कहा था कि उसका पति होटल में ऐश कर रहा है। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

Story Loader