आगरा। उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों के खुलने के समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटौती तो कर दी, लेकिन आगरा में इसका खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। शराब के ठेके खुलने का समय दिन में 12 बजे से, रात 10 बजे तक का है, लेकिन यहां शराब का ठेका सुबह सूर्य उगने से पहले ही खुला मिला। मामला थाना ताजगंज के एकता पुलिस चौकी के पास का है। यहां शराब के ठेके पर सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। सुबह सात बजे शराब का ठेका खुला हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ठेका कर्मचारी को थाने लाया गया है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।