जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला हर्जी में महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान खुलने पर आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है। इस महीने की पहली तारीख से खोली गई शराब की दुकान का जमकर विरोध किया जा रहा है। महिलाएं शराब की इस दुकान को बंद कराने की मांग कर रही हैं।
कई दिनों से चल रहा है विरोध
दो दिन पहले भी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी थी और शराब के दो दर्जन पौवा रोड पर फेंक दिए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया था लेकिन महिलाओं की पुलिस से भी नोकझोक हो गई थी। अंत में पुलिस ने शराब की दुकान न खुलने का महिलाओं को आश्वासन दिया था लेकिन फिर पुलिस की मिली भगत से दुकान को खोल दी गयी।
तहसील दिवस में पहुंचा मामला
महिलाओं के समर्थन में अब ग्राम प्रधान राजेश देवी भी आ गयी हैं। ग्राम प्रधान के साथ दर्जनों महिलाओं ने तहसील दिवस में शराब की दुकान को बंद करने की मांग की। महिलाओं का कहना है कि शराब दुकानदार गांव में परचून की दुकानों पर भी शराब की सप्लाई करेगा। जिससे गांव का माहौल खराब होगा। तहसील दिवस में आईं महिलाओं की शिकायत पर गांव में आबकारी विभाग की टीम गयी और जांच करके लौट आई।
गांव में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर अतरौली कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला आबकारी विभाग का है। थाना पुलिस मौके पर नहीं गयी है। आबकारी विभाग की पुलिस गयी हो ऐसा संभव है। उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।