11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गर्भधारण से प्रसव तक की समस्याओं और निदान पर यहां मंथन करेंगे विशेषज्ञ

एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग व एओजीएस द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल रमाडा प्लाजा में।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

May 08, 2018

 Hotel Ramada Plaza

Hotel Ramada Plaza

आगरा। गर्भधारण से लेकर प्रसव तक महिलाओं में होनी वाली हर समस्या और उसके निदान पर देश भर के जाने मानें विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग व एओजीएस यूपी चैप्टर ऑब्स एंड गायनी के संयुक्त तत्वावधान में 10 मई को फतेहाबाद रोड स्थित होटल रमाडा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस मौके पर पीजी स्टूडेंट द्वारा 30 शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - प्रेम चौधरी को लोगों ने देहाती कहकर चिढ़ाया, अब लंदन में पेंटिग्स प्रदर्शनी लगाकर मान बढ़ाया, देखें वीडियो

ये करेंगी उद्घाटन
कार्यशाला की आयोजन सचिव व एसएन अस्पताल स्त्री व प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रिचा सिंह ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन 10 मई को सुबह 10.30 बजे मेरठ की पद्मश्री डॉ. उषा शर्मा करेंगी। कार्यशाला में शिशु में होने वाली वंशानुगत विकृतियों, प्रसव के दौरान अधिक रक्तस्त्राव (पीपीएच) के कारण होने वाली मातृ मृत्यु दर को कम करने, गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज व इसके कारण मां व शिशु पर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव व इलाज के बारे में देश भर के जाने माने विशेषज्ञ अपने अनुभव व नई तकनीकों को साझा करेंगे। प्रसव के दौरान अधिक रक्तस्त्राव की समस्या में बिना बच्चेदानी को निकाले प्रसूता की जान बचाने के लिए बच्चेदानी में टांका लगाना, बकरी बैलून की सुविधा एसएन में भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - UP Dial 100 से भी पहले आपके पास तक पहुचेगी ये पुलिस

ये रहीं मौजूद
बताया गया है कि इस कार्यशाला को यूपी मेडिकल काउंसिल द्वारा 4 क्रेडिट हॉवर्स एवं इंडियन कॉलेज ऑफ आब्स एंड गायनी द्वारा 10 क्रेडिट प्वाइंट प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर डॉ. आरएन गोयल, प्रो. शिखा सिंह, डॉ. मधु राजपाल, डॉ. निधि गुप्ता, डॉ. अनु पाठक, डॉ. रचना, डॉ. मीनल आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - तूफान से करना पड़ जाए सामना, तो इस तरह करें बचाव