
World environment day 2018
आगरा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तो आपको बहुत से लोग मिल जाएंगे, जो पौधा रोपण भी कर रहे होंगे और धरती को हरा भरा बनाने का संकल्प भी ले रहे होंगे, लेकिन आगरा के प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर ने ऐसी मुहिम छेड़ रखी है, कि यदि यूपी के सभी स्कूल के हैड मास्टर ये मुहिम शुरू कर दें, तो पर्यावरण में बड़ा बदलाव आ सकता है।
ये है खास मुहिम
बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैय्यद के हेड मास्टर राजीव वर्मा ने अपने स्कूल में खास मुहिम शुरू की है और यही कारण है कि उनके विद्यालय के छोटे से परिसर में 300 से अधिक छोटे और बड़े पौधे हैं। इसके लिए उनके द्वारा बहुत छोटा सा प्रयास किया गया। राजीव वर्मा ने बताया कि पौधे एक मासूम बच्चे की तरह ही होते हैं। उनकी देखभाल भी जब मासूम हाथों में पहुंचती है, तो वो खिल उठते हैं। उन्होंने अपने स्कूल के हर बच्चे को एक पौधा लगाने और उसकी देखरेख की जानकारी दे रखी है।
बच्चों के नाम पर पौधे
राजीव वर्मा ने बताया कि उनके स्कूल में जितने भी पौधे हैं, उसमें से अधिकतर बच्चों द्वारा रोपित किए गए पौधे हैं और इन पौधों के नाम बच्चों के नाम पर ही हैं। राजीव वर्मा ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण से संबंधित जानकारी होना भी बेहद जरूरी है और बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैय्यद में बच्चों को ये जानकारी दी जाती है। उन्हें बताया जाता है, कि पौधों का हमारे जीवन में क्या महत्व है। वहीं बच्चों में भी एक उत्सुकता होती है, कि विद्यालय में उनके नाम का पौधा है, तो वे उसकी देखरेख भी अच्छे से करते हैं।
यूपी के हर स्कूल में हो जाए ये व्यवस्था
यदि उत्तर प्रदेश के हर स्कूल में इस तरह की व्यवस्था शुरू की जाए, तो धरा हरी भरी ही नहीं होगी, बल्कि दिन व दिन बढ़ते पॉल्यूशन पर भी रोक लगाई जा सकेगी और हम अपने आने वाले भविष्य को भी सुरक्षित कर सकेंगे।
Published on:
05 Jun 2018 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
